Twitter जैसा ऐप "Threads" लाने की तैयारी में Meta, ट्रायल के लिए दलाई लामा और ओपरा विन्फ्रे तक पहुंची कंपनी
Meta Apps: मेटा कर्मचारियों को हाल ही में ऐप का प्रीव्यू दिखाया गया, जो इंस्टाग्राम पर आधारित होगा. प्रोजेक्ट को पहले प्रोजेक्ट 92 नाम दिया गया था. अब इसे 'थ्रेड्स' नाम दिया जा सकता है.
Meta Apps: लोग जब ट्विटर का समझदारी से चलाया जा रहा विकल्प ढूंढ़ रहे हैं, ऐसे में मेटा अपना माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म लाने की तैयारी में हैं जिसे इंस्टाग्राम अकाउंट के डीटेल्स के साथ लॉगइन किया जा सकेगा. The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ट्विटर के इस वैकल्पिक प्लेटफॉर्म के शुरुआती उपयोगकर्ता बनने के लिए अमेरिकी टीवी होस्ट ओपरा विन्फ्रे, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और डीजे स्लाइम जैसी बड़ी हस्तियों के साथ बात कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नया स्टैंडअलोन ऐप इंस्टाग्राम पर आधारित होगा और डीसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्रोटोकॉल 'एक्टिविटीपब' के साथ इंटीग्रेट होगा.
Threads हो सकता है नाम
प्रोजेक्ट को पहले प्रोजेक्ट 92 नाम दिया गया था. अब इसे 'थ्रेड्स' नाम दिया जा सकता है. मेटा कर्मचारियों को हाल ही में ऐप का प्रीव्यू दिखाया गया, जो इंस्टाग्राम पर आधारित होगा. ट्विटर जैसा ऐप सैद्धांतिक रूप से नए ऐप के यूजर्स को अपने अकाउंट और फॉलोवर्स को अपने साथ Mastodon और अन्य ऐप पर ले जाने की अनुमति देगा, जो एक्टिविटीपब को सपोर्ट करते हैं. हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत में, मस्क ने भी एक ऐसी सुविधा की घोषणा की है, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स फायदे में रहेंगे. उन्होंने कहा था कि यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स को सब्सक्राइबर्स (जो ऑप्ट इन करते हैं) के ईमेल एड्रेस मुहैया कराएगा, ताकि क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म को आसानी से छोड़ सकें और अपने सब्सक्राइबर्स को अपने साथ ले जा सकें.
ट्विटर को जवाब देने आएगा नया ऐप
मेटा के मुख्य उत्पाद अधिकारी क्रिस कॉक्स के अनुसार, हम क्रिएटर्स और सार्वजनिक हस्तियों से सुन रहे हैं, जो एक ऐसा प्लेटफॉर्म चाहते हैं जो समझदारी से चलाया जा रहा हो और जिस पर विश्वास और वितरण के लिए भरोसा कर सकें. कंपनी की एक बैठक के दौरान, कॉक्स ने कथित तौर पर कहा कि नया ऐप ट्विटर को हमारा जवाब होगा. के लिए कंपनी का लक्ष्य सुरक्षा, उपयोग में आसानी, विश्वसनीयता है, और यह सुनिश्चित करना कि क्रिएटर्स के पास अपने दर्शकों को बनाने और विकसित करने के लिए स्थिर जगह हो. मेटा ने मार्च की शुरुआत में प्लेटफॉर्मर को पुष्टि की कि कंपनी टेक्स्ट अपडेट साझा करने के लिए एक स्टैंडअलोन डीसेंट्रलाइज्ड सोशल नेटवर्क का विकल्प ढूंढ़ रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:35 PM IST