बड़े ही Interesting Features लेकर आया Threads, अब अपनी भाषा में और गिने चुने पढ़ सकेंगे Posts
Threads New Feature: जब से थ्रेड्स लॉन्च हुआ है, इंस्टाग्राम टीम लगातार कम्यूनिटी के फीडबैक पर काम कर रही है और लोगों को एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा और जल्दी नए फीचर्स डिलीवर कर रही है.
Threads App जब से आया है, उसमें आए दिन नए-नए फीचर्स आ रहे हैं. आज यानि 26 जुलाई को Meta CEO Mark Zuckerberg ने थ्रेड्स से जुड़े नए अपडेट्स जारी किए हैं. इनमें Following Feed और Translations शामिल हैं. बता दें, जब से थ्रेड्स लॉन्च हुआ है, इंस्टाग्राम टीम लगातार कम्यूनिटी के फीडबैक पर काम कर रही है और लोगों को एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा और जल्दी नए फीचर्स डिलीवर कर रही है. आइए जानते हैं नए फीचर्स के बारे में.
Following/For You
इस फीड में थ्रेड्स आपको दो नए ऑप्शंस के साथ अलग-अलग प्रोफाइल्स की पोस्ट दिखाएगा.
For you में आपको कई सारी प्रोफाइल्स की पोस्ट नजर आएंगी, चाहें वो आप Follow कर रहे हो या फिर नहीं. इस पर आपको ट्रेंड्स और किसी कि भी पोस्ट नजर आ सकती है. इसके इलावा Following में केवल आपको वो पोस्ट नजर आएंगी, जिन अकाउंट्स को आपने फॉलो कर रखा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Translations:
ट्रांसलेशन फीचर भी हूबहू ट्विटर की तरह है. Example: अगर किसी ने भी अपनी भाषा में ट्वीट किया है जैसे कि Telugu, Urdu या Hindi और वो आपको समझ में नहीं आ रही है. तो आप उसे अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऑप्शन मिलेगा. आपको Translate Button पर टेप करना होगा.
इसके अलावा कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जहां आप एक्टिविटी फीड में कैटेगिरीज को सेलेक्ट कर सकते हैं. जैसे कि Follows, Quotes और Reposts फिल्टर्स. Follow Button की मदद से कोई भी अकाउंट आपको फॉलो बैक कर सकता है. इसके अलावा आपकी तरफ से लाइक की गई पोस्ट को आप सेटिंग्स में देख सकते हैं. वहीं प्राइवेट अकाउंट के लिए “approve all” follow requests.
थ्रेड्स के वेब संस्करण के बारे में पूछने एक यूजर के पूछने पर इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने बुधवार को कहा, 'टीम पहले से ही इस पर काम कर रही है.' सर्च फंक्शन में सुधार के बारे में एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए, मोसेरी ने कहा, 'टीम इस पर काम कर रही है, लेकिन दुर्भाग्य से यह शायद कुछ सप्ताह में और आगे बढ़ जाएगा....'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:08 PM IST