Instagram new Feature: यूजर्स को मिलेगा सबसे बड़ा हथियार, अनचाहे DM रिक्वेस्ट से जुड़ा ये फीचर काया पलट देगा
इंस्टाग्राम यूज़र्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नया अपडेट लॉन्च करने वाला है, जिसमें यूज़र को अनवॉन्टेड मैसेज, फोटो और वीडियो को तब तक नहीं मिलेंगे जब तक वह उस यूज़र को फॉलो बैक नही करता. यह अपडेट जल्द ही इंस्टाग्राम पर उपलब्ध होगा.
Instagram Update: इंस्टाग्राम अपने यूज़र्स के लिए डीएम में आने वाले अनवॉन्टेड मैसेज, फोटो और वीडियो को रोकने के लिए एक नया फीचर तैयार कर रहा है. जो यूजर्स को अनचाहे डीएम रिक्वेस्ट या स्पैम मैसेज से बचाने में मदद करेगा. टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने जून में इस फीचर की टेस्टिंग शुरू दी है और यह जल्द ही इंस्टाग्राम ऐप पर उपलब्ध होगा. डीएम रिक्वेस्ट में अनलिमिटेड मैसेज भेजने की बजाय यूज़र केवल अब एक ही मैसेज भेज सकता है. आइये जानते है, क्या है ये इंस्टाग्राम अपडेट.
अनवॉन्टेड मैसेज, फोटो और वीडियो से मिलेगी आजादी
इंस्टाग्राम के इस ऐप अपडेट में यह दावा किया जा रहा है कि, नए फीचर के साथ यूजर्स को अब अनचाहे फोटो या वीडियो मैसेज नहीं मिलेंगे, जिन्हें वे फॉलो बैक नही करते. डीएम इन्वाइट अब केवल टेक्स्ट-बेस्ड हैं और डीएम रिक्वेस्ट में अनलिमिटेड मैसेज भेजने की बजाय यूज़र केवल अब एक ही मैसेज भेज सकता है. यूजर उन लोगों को फोटो, वीडियो या ऑडियो संदेश केवल तब ही भेज सकता है, जब रिसीवर डीएम रिक्वेस्ट को असेप्ट करता है.
यूजर्स को तसल्ली
इंस्टाग्राम (Instagram) पर अक्सर अजनबियों के मैसेज यूज़र को परेशान करते है. इसी के चलते इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नये इंस्टाग्राम फीचर की घोषणा की है. मेटा में महिला सुरक्षा प्रमुख सिंडी साउथवर्थ ने एक ईमेल बयान में कहा, "हम चाहते हैं कि जब लोग अपना इनबॉक्स खोलें तो उन्हें कॉन्फिडेंट और कंट्रोल महसूस हो."रिपोर्ट में कहा गया, "ऐप में एक 'हिडन वर्ड्स' सेटिंग है, जहां आपत्तिजनक शब्दों और इमोजी वाले डीएम रिक्वेस्ट ऑटोमटिक रूप से एक छिपे हुए फोल्डर में भेजे जाते हैं. हालांकि इंस्टाग्राम के पास पहले से ही एक 'लिमिट्स' फीचर भी है जो यूजर्स को अनवांटेड कमेंट्स या डीएम रिक्वेस्ट में अचानक स्पाइ से बचाता है.
अन्य इंस्टाग्राम फीचर
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जुलाई में, इंस्टाग्राम ने रील्स टेम्पलेट्स में कुछ अपडेट किए थे, जो यूजर्स को आसानी से इंस्पिरेशन और एंगेजिंग रील्स बनाने में मदद करते हैं. मेटा ने यह भी घोषणा की थी कि वह इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर रियल-टाइम अवतार कॉल शुरू कर रहा है, इस फीचर को उन यूजर्स के लिए लाया जा रहा है जो वीडियो कॉल के दौरान अपना असली चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं और कैमरा-ऑफ और कैमरा-ऑन के बीच तीसरा ऑपशन चाहते हैं.
11:51 AM IST