Facebook Layoffs: ट्विटर का रास्ता अपना रहा है Meta, कर्मचारियों की करने जा रहा है छंटनी- जानिए डीटेल
Facebook Layoffs: दुनियाभर में मेटा के 87,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं. लेकिन कंपनी अब अपने कुछ कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है- जानिए क्यों
Facebook Layoffs: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है. कंपनी का दावा है कि कंपनी में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों की इस हफ्ते छंटनी शुरू हो जाएगी. इस बात की जानकारी Wall Street Journal ने दी है. बता दें. दुनियाभर में मेटा के 87,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं, जिसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप शामिल है. ये आंकड़ा 30 सितंबर तक का है.
CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वो 2023 तक अपनी कंपनी में कर्मचारियों को नहीं बढ़ाएगा. धीरे-धीरे वो इन आंकड़ों को घटाएगा. अक्टूबर के महीने में अर्निंग कॉल में मार्क ने कहा था कि साल 2023 में हम मेहनती कर्मचारियों की ग्रोथ के लिए इन्वेस्टमेंट्स पर फोकस कर रहे हैं. ताकि टीम मेहनती लोगों के साथ आगे बढ़ सके, इसलिए हम टीम से बाकि लोगों को निकालेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इसी हफ्ते से शुरू हो सकती है छंटनी
WSJ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा इसी बुधवार यानी 9 नवंबर से कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी के प्रोसेस को शुरू कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस छंटनी ने हजारों कर्मचारी शामिल हैं. ऐसे में बड़े पैमाने पर छंटनी का ये कदम मेटा के इतिहास में पहली बार होगी.
मेटा के शेयर में भरी गिरावट
बता दें, इस साल मेटा के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसके शेयर 73% तक गिरते हुए नजर आए हैं. साल 2016 के अपने निचले स्तर से ज्यादा गिरने के बाद इस कंपनी के शेयर अमेरिकी बाजारों के S&P 500 इंडेक्स के सबसे खराब परफॉर्मेंस करने वाले शेयर बन चुके हैं. मेटा के शेयरों की वैल्यू में इस साल करीब 67 अरब डॉलर की कमी आई है, जिससे कंपनी को बड़ा झटका लगा है.
10:31 AM IST