ALERT! घटने वाले हैं आपके Twitter फॉलोअर्स, Elon Musk ने बताया क्यों उठाने जा रहे हैं ऐसा कदम
Elon Musk warns: Twitter अभी बहुत सारे स्पैम/स्कैम अकाउंट (Spam/Scam Account) का सफाया कर रहा है, इसलिए आप अपने फॉलोअर्स की संख्या में कमी देख सकते हैं.
Elon Musk warns: Elon musk एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, तभी से लेकर वो कुछ न कुछ बदलाव कर रहे हैं. हाल ही में एलन ने ट्विटर यूजर्स के लिए फर्मान जारी किया है. एलन मस्क ने ऐलान कर बताया कि जल्द ही कुछ यूजर्स के फॉलोअर्स ड्रॉप होने वाले हैं. इसके पीछे की वजह स्पैम और स्कैम अकाउंट है. एलन मस्क ने गुरुवार को कहा कि प्लेटफॉर्म ने बहुत सारे स्पैम और स्कैम अकाउंट का 'सफाया' करना शुरू कर दिया है, इसलिए यूजर्स को उनके फॉलोअर्स में 'काउंट ड्रॉप' दिखाई दे सकता है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया, 'Twitter अभी बहुत सारे स्पैम/स्कैम अकाउंट (Spam/Scam Account) का सफाया कर रहा है, इसलिए आप अपने फॉलोअर्स की संख्या में कमी देख सकते हैं.'
Twitter is purging a lot of spam/scam accounts right now, so you may see your follower count drop
— Elon Musk (@elonmusk) December 1, 2022
Elon के इस फैसले से खुश हैं यूजर्स
Elon Musk के इस ऐलान के बाद कई यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया. कुछ यूजर्स ने कहा, 'यार यह मेरे सभी फॉलोअर्स की तरह है', दूसरे ने कहा,'बिल्कुल, लेकिन उन फॉलोअर्स को खोना अच्छा है जो वास्तव में कभी फॉलोअर थे ही नहीं LOL.'
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
ट्विटर अधिग्रहण से पहले मस्क ने इस साल अप्रैल में दावा किया था कि वो माइक्रोब्लॉगिंग पर 'स्पैम बॉट्स'(Spam Bots) को खत्म कर देंगे. उन्होंने ट्वीट किया था, 'अगर हमारी ट्विटर बोली सफल होती है, तो हम स्पैम बॉट्स को कम करेंगे या कोशिश करेंगे कि वह खत्म हो जाएं.'
Elon का दावा
वहीं एलन ने ये भी कहा था कि उसके प्लेटफॉर्म पर 5% से कम अकाउंट नकली हो सकते हैं. इसके लिए मस्क ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) से यह जांच करने के लिए कहा था कि क्या उसके यूजर्स आधार की संख्या पर प्लेटफॉर्म का दावा सही है.
जबकि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने अपने SEC फाइलिंग में कहा था कि उसके विमुद्रीकरण योग्य दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं (एमडीएयू) के 5% से कम अकाउंट नकली थे, जिस पर मस्क का मानना था कि बॉट्स की संख्या चार गुना अधिक है.
बीते हफ्ते एलन मस्क ने ऐलान किया था कि 2 दिसंबर को वो Twitter Blue और Twitter blue verified लॉन्च करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:43 PM IST