BHIM UPI ने वॉट्सऐप में मारी एंट्री, सिर्फ Hi लिखकर भेजने पर मिलेंगी लेटेस्ट फीचर्स और ऑफर्स की जानकारी
BHIM UPI App on Whatsapp: अगर आप भी यूपीआई पेमेंट के लिए भीम ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए एक बहुत अच्छी न्यूज है क्योंकि भीम ऐप के वॉट्सऐप चैनल पर यूजर्स को सभी नए फीचर्स और ऑफर्स को लेकर इंस्टैंटली इंफॉर्म कर दिया जाएगा, ताकि भीम ऐप यूजर्स सभी ऑफर्स का लाभ उठा सकें.
BHIM UPI ने वॉट्सऐप में मारी ऐंट्री, सिर्फ Hi लिखकर भेजने पर मिलेंगी लेटेस्ट फीचर्स और ऑफर्स की जानकारी
BHIM UPI ने वॉट्सऐप में मारी ऐंट्री, सिर्फ Hi लिखकर भेजने पर मिलेंगी लेटेस्ट फीचर्स और ऑफर्स की जानकारी
लोगों के पास BHIM NPCI के नाम से टेक्स्ट मैसेज आ रहे हैं. टेक्स्ट मैसेज में लिखा है, ''आपका पसंदीदा भीम यूपीआई (BHIM UPI) ऐप के पास अब ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल भी है. नए साल का अपना पहला एक्सक्लूसिव गिफ्ट क्लेम करने के लिए 8291119191 पर Hi लिखकर भेजें.'' अब एक तरफ ऐसे मैसेज के जरिए कई तरह के फ्रॉड भी हो रहे हैं तो लोग इस मैसेज को लेकर सतर्क हैं. लेकिन PIB Fact Check ने बताया कि इसमें कोई फ्रॉड नहीं है और ये मैसेज बिल्कुल सही है. PIB Fact Check के मुताबिक BHIM UPI ऐप का अब एक ऑफिशियल WhatsApp चैनल बन गया है.
भीम ऐप ने शेयर किया वॉट्सऐप नंबर
अगर आप भी यूपीआई पेमेंट के लिए भीम ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए एक बहुत अच्छी न्यूज है क्योंकि भीम ऐप के वॉट्सऐप चैनल पर यूजर्स को सभी नए फीचर्स और ऑफर्स को लेकर इंस्टैंटली इंफॉर्म कर दिया जाएगा, ताकि भीम ऐप यूजर्स सभी ऑफर्स का लाभ उठा सकें. भीम ऐप ने अपने वॉट्सऐप चैनल का नंबर शेयर किया है.
अगर आप भी भीम ऐप से जुड़े सभी लेटेस्ट फीचर्स और ऑफर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में भीम ऐप का नंबर सेव करना होगा. भीम ऐप का नंबर है- 8291119191.
#FoundTrue
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 7, 2023
✅ Yes! BHIM UPI App now has an official #WhatsApp Channel.
✅ Drop a 'Hi' on +918291119191 for staying updated with latest features and offers .#PIBFactCheck
🔗https://t.co/nZPgLW6QAj pic.twitter.com/XRnldYiCj2
दिसंबर, 2016 में लॉन्च हुआ था भीम यूपीआई ऐप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वॉट्सऐप पर नंबर सेव करने के बाद आपको भीम ऐप के नए फीचर्स और ऑफर्स के बारे में जानने के लिए सिर्फ Hi लिखकर भेजना है और आपके पास यूपीआई ऐप के सभी लेटेस्ट फीचर्स और ऑफर्स की जानकारी आ जाएगी. बताते चलें कि भीम एक भारतीय मोबाइल पेमेंट ऐप है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने डेवलप किया था.
करेंसी नोट पर निर्भरता को कम करने और कैशलेस ट्रांजैक्शन्स को बढ़ावा देने के लिए इस ऐप को दिसंबर, 2016 में लॉन्च किया गया था. भीम ऐप को 20 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है ताकि देश के किसी भी हिस्से में रहने वाला व्यक्ति आसानी से कैशलेस ट्रांजैक्शन कर सके.
04:59 PM IST