UPI Payment Transaction: दिसंबर महीने में यूपीआई ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, 12.82 लाख करोड़ रुपए का हुआ ट्रांजेक्शन
UPI Payment Transaction: वॉल्यूम के लिहाज से दिसंबर के दौरान 782 करोड़ ट्रांजेक्शन हुआ है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है.
UPI Payment Transaction: मोबाइल पेमेंट सिस्टम को देश के काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. अब इस लोकप्रियता ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. दरअसल भारत में दिसंबर (2022) के महीने में 12.82 लाख करोड़ रुपए की पेमेंट सिर्फ UPI के जरिए हुई. वॉल्यूम के लिहाज से दिसंबर के दौरान 782 करोड़ ट्रांजेक्शन हुआ है. इसको लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. UPI से अक्टूबर 2022 में 12 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया था. इसके बाद नवंबर में 11.90 लाख रुपए के 730.9 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
I like how you’ve brought out the rising popularity of UPI. I laud my fellow Indians for embracing digital payments! They’ve shown remarkable adaptability to tech and innovation. https://t.co/fSqR8NIufj
— Narendra Modi (@narendramodi) January 2, 2023
Paytm और इन ऐप्स के जरिए कर सकते हैं UPI Payment
यूपीआई पेमेंट सिस्टम को Paytm और PhonePe जैसे ऐप्स में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. भारत में चाय की टपरी हो या फिर मॉल, सभी जगह पर यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस सिस्टम को सभी बैंक सपोर्ट करते हैं.
वित्तीय विभाग ने किया ट्वीट
UPI has made major contribution in ushering digital payment revolution in the country. In December 2022, UPI has crossed 7.82 billion transactions worth ₹12.82 trillion.
— DFS (@DFS_India) January 2, 2023
Building #DigitalIndia. pic.twitter.com/P6MCiPlVd4
क्या होता है UPI
UPI Payment एक रियल टाइम पेमेंट (Real Time Payment) करने का तरीका है, जो पीयर-टू-पीयर (P2P) ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ मोबाइल ऐप ओपेन करने के बाद मोबाइल नंबर या फिर एक QR Code को स्कैन करना होता है. फिर अमाउंट एंटर करने के बाद यूजर्स को यूपीआई पिन एंटर करना होता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:24 PM IST