Ad free Twitter Subscription: एलन मस्क ने की घोषणा- एड फ्री सुविधा के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
Ad free Twitter Subscription: अब एलन मस्क ने ट्विटर पर एक और सर्विस के लिए कीमत वसूलने का फैसला किया है. इसके लिए ट्विटर यूजर्स को ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे.
Ad free Twitter Subscription: एलन मस्क ने की घोषणा- एड फ्री सुविधा के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
Ad free Twitter Subscription: एलन मस्क ने की घोषणा- एड फ्री सुविधा के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे
Ad free Twitter Subscription: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर एक नई घोषणा की है. जिसके तहत ट्विटर यूजर को एड फ्री सुविधा दी जाएगी. जिसका मतलब यह है कि ट्विटर चलाने के दौरान कोई भी एड नहीं आएगा. यह एक हाई प्राइस सब्सक्रिप्शन होगा. Twitter के सीईओ ने यह घोषणा शनिवार को एक ट्वीट के जरिए की है.
मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
मस्क ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि ट्विटर बहुत जल्द ही हाई प्राइज वाला प्लान पेश करने जा रहा है, जिसके तहत सोशल मीडिया नेटवर्क आपको एड फ्री की सुविधा देगा. अभी कुछ दिन पहले ही एलन मस्क ने ब्लू बैज को लेकर नया प्लान पेश किया था. अब ब्लू बैज के लिए 84 अरब डॉलर सालाना और हर महीने 11 अरब डॉलर देने होंगे. हालांकि ये प्लान कुछ ही देशों में एप्पल यूजर्स के लिए लागू है.
Also, there will be a higher priced subscription that allows zero ads
— Elon Musk (@elonmusk) January 21, 2023
ज्यादा मुनाफा कमाने की तैयारी
मस्क ने ट्विटर ब्लू बैज पेड सर्विस दिसंबर में शुरू की थी. इसके बाद इस प्लान में संशोधन करते हुए 11 डॉलर हर महीने का चार्ज लागू किया था और अब एड फ्री हाई प्राइस सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करने जा रहे हैं.
जल्द मिलेगी यह सुविधा
आईओएस पर ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर जल्द लॉन्च हुआ है. इससे यूजर की प्रोफाइल सर्च करने के लिए आईओएस पर ट्विटर एडवांस्ड सर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. टेकक्रंच के अनुसार वेब पर आपको अपना सर्च टर्म टाइप करना होगा, फिर एडवांस्ड सर्च खोलने के लिए सर्च बार पर क्लिक करना होगा.
नेविगेशन को लेकर भी आई थी खबर
इससे पहले भी एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया था कि नया ट्विटर नेविगेशन जनवरी में आ रहा है जो स्वाइप करते हुए रिकमेंडेड और फॉलो किए गए ट्वीट, ट्रेंड, टॉपिक्स, आदि के बीच स्विच करने की अनुमति देता है. तब तक स्विच करने के लिए होम स्क्रीन के ऊपरी दाईं तरफ स्टार आइकन पर टैप करें. इसके अलावा होम टाइमलाइन भी जो स्टार आइकन पर टैप करने पर रिकमेंडेड ट्वीट दिखाता है.
01:49 PM IST