Apple के WWDC 2024 में इस बार क्या होगा खास? AI से लेकर iOS 18 तक का मिलेगा तगड़ा अपडेट
Apple WWDC 2024: कंपनी ने इवेंट की प्रेस रिलीज शेयर करते हुए कहा कि एप्पल अपना WWDC इवेंट 10 से 14 जून तक ऑर्गेनाइज कर रहा है. इस दौरान AI और iOS 18 को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट्स हो सकती है.
Apple WWDC 2024: Apple ने अपने मचअवेटेड वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) इवेंट की डेट अनाउंस कर दी है. इस इवेंट का आयोजन 10 जून को होगा. ये चार दिनों का इवेंट होगा, जो कि 14 जून तक चलेगा. Cupertino बेस्ड ये कंपनी काफी बड़ी अनाउंसमेंट्स करने वाली है. बता दें, कंपनी ने इवेंट की प्रेस रिलीज शेयर करते हुए कहा कि एप्पल अपना WWDC इवेंट 10 से 14 जून तक ऑर्गेनाइज कर रहा है. डेवलपर्स और स्टूडेंट्स को इस इवेंट के दौरान ओपनिंग डे पर एप्पल पार्क में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
in-Person इवेंट में मिलेगा डेवलपर्स को बहुतकुछ खास
ओपनिंग डे 10 जून को है, जिस दौरान In-Person इवेंट ऑर्गेनाइज किया जाएगा. इस दौरान अटेंडीज को एप्पल पार्क में काफी कुछ इंटरेस्टिंग देखने को मिलेगा. अटेंडीज को टीम के साथ मिलने का मौका मिलेगा, साथ ही वो एक्टिविटीज में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे. चलिए अब जानते हैं आपको और हमें इस इवेंट से क्या कुछ नया मिलने वाला है.
Apple का AI पर है तगड़ा फोकस
ये तो हम सभी जानते हैं Apple के इस साल के अंत में कुछ धमाकेदार पेश करने वाला है. कंपनी के CEO Tim Cook ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिंट दिया था कि वो Generative AI पर काम कर रही है. कंपनी Generative AI रोल्स के लिए लोगों को हायर कर रही है, जिसके लिए उन्हें Startup, DarwinAI में भी हेल्प चाहिए होगी. कई बड़ी कंपनियां AI पर तेजी से फोकस करते हुए काम कर रही है.
WWDC 2024 में क्या होगा खास?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इसके अलावा Apple इवेंट के दौरान iOS 18, iPadOS 18, MacOS, TvOS और WatchOS पर तगड़े अपडेट्स दे सकता है, जिसमें VisionOS वर्जन भी शामिल है. एप्पल ने हाल ही में डेवलपर्स को कमिटमेंट दिया था, जिसमें वो अपने ऐप्स और गेम्स को प्रमोट कर सकते हैं. इसके अलावा इवेंट के दौरान उन्हें कई तरह का एक्सेस मिलेगा, जैसे कि नए टूल्स, फ्रेमवर्क और फीचर्स.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल अपने अपकमिंग iPhone 16 मॉडल्स में GenAI फीचर्स जोड़ने की तैयारी में है. वहीं, यूजर्स को इस साल iOS 18 में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. इसमे कई ऐसे फीचर्स जोड़े जाएंगे, जिससे लोगों का एक्सपीरियंस बदलने वाला है. इसमें Home Screen, Siri को लेकर भी कस्टमाइज करने के कई ऑप्शंस मिलते. पिछले साल कंपनी WWDC 2023 में Vision Pro Headset को अनवील कर चौंकाया था.
कहां देख सकेंगे WWDC इवेंट
Apple के WWDC इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट और YouTube चैनल पर की जाएगी. यूजर्स इवेंट से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं. पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी एप्पल इवेंट में सॉफ्टवेयर से जुड़ी कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. इसके अलावा iOS 18 के लिए कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं.
12:04 PM IST