Apple WWDC 2024: iOS 18 से क्रिएटिव बन जाएगा आपका फोन, प्राइवेसी से लेकर मैसेज Schedule करने का मिला ऑप्शन
Apple WWDC 2024: नए अपडेट में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं. इसमें यूजर्स को नए तरह से वॉलपेपर, कंट्रोल सेंटर से लेकर Schedule Message तक के अपडेट मिले. जानिए iOS 18 में कौन-से मिले अपडेट.
Apple WWDC 2024: एप्पल ने WWDC 2024 इवेंट ऑर्गेनाइज किया. हर बार की तरह इस इवेंट को एप्पल के सीईओ टिम कुक ने होस्ट किया. इस इवेंट की शुरुआत हुई Vision OS 2 से. और दूसरा अपडेट रहा iOS 18. नए अपडेट में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स जोड़े हैं. इसमें यूजर्स को नए तरह से वॉलपेपर, कंट्रोल सेंटर से लेकर Schedule Message तक के अपडेट मिले. जानिए क्या-क्या हुआ इवेंट में खास.
1. Hidden Apps
यूजर्स अपने डिवाइस पर कई ऐप्स को हाइड कर सकते हैं. यहां तक की उस फोल्डर को भी लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को मैसेज में भी कई नए अपडेट्स मिलेंगे.
2. iOS 18 में मिले ये दमदार फीचर्स
यूजर्स को मैसेज में कई अपडेट्स मिले हैं. अब यूजर्स अपने मैसेज को शेड्यूल कर सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स मैसेजेस को बोल्ड, अंडरलाइन और इटैलिक कर सकेंगे. ऐपल अब RCS मैसेज को भी सपोर्ट करेगा. iPhone 14 और उसके बाद के आईफोन्स पर सैटेलाइट मैसेज का सपोर्ट भी मिलेगा.
3. Mail ऐप में मिले बड़े अपडेट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mail ऐप में भी बड़े बदलाव हुए हैं. अब यूजर्स को एक ही बिजनेस से आने वाले सभी मेल एक जगह पर मिल जाएंगे. इसके अलावा कंपनी वॉलेट में टैप टू कैश फीचर जोड़ा है.
4. Photos ऐप को किया गया रिडिजाइन
Photos ऐप में भी कई बदलाव किए गए हैं. Apple ने फोटोज को रिडिजाइन किया है. इस ऐप में अब आपको नया यूजर इंटरफेस दिखेगा, जो पहले से सिंपल और ज्यादा फीचर्स के साथ आएगा.
इसके अलावा एप्पल ने WWDC 2024 में Watch OS, Apple TV+, Vision OS 2 समेत कई दूसरी डिटेल्स शेयर की हैं. कंपनी ने Vision OS 2 में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जो Apple Vision Pro यूजर्स को अगले कुछ दिनों में मिलने लगेंगे. कंपनी इन फीचर्स को फेज मैनर में रिलीज करेगी. ध्यान रहे कि Apple Vision Pro भारत में उपलब्ध नहीं है.
01:19 AM IST