WWDC 2024 में होगा डबल धमाका! लिस्ट में शामिल हैं ये 10 सरप्राइज- जानिए कब-कहां देखें मेगा 'AI' इवेंट
Apple WWDC 2024: WWDC एप्पल (Apple) के बड़े इवेंट्स में से एक है. इसमें कंपनी AI (Artificial Intelligence) से जुड़ा सरप्राइज दे सकती है. साथ ही iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. जानिए कब-कहां देखें इवेंट.
Apple WWDC 2024: एप्पल साल का दूसरा इवेंट WWDC 2024 ऑर्गेनाइज करने जा रहा है. वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस इस बार एक्शन पैक्ड होने वाला है. इसके लिए आपको टाइमिंग्स नोट कर लेनी चाहिए. आज यानी 10 जून 2024 को होने वाले इस इवेंट में बुहत कुछ खास होने वाला है. बता दें, WWDC एप्पल (Apple) के बड़े इवेंट्स में से एक है. इसमें कंपनी AI (Artificial Intelligence) से जुड़ा सरप्राइज दे सकती है. साथ ही iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसके अलावा, वॉइस असिस्टेंट सिरी (Siri) को भी अपग्रेड किया जा सकता है. अगर आप इस इवेंट में होने जा रहे सरप्राइज से नजर नहीं हटाना चाहते हैं तो जानिए इस मेगा इवेंट को कब-कहां देख सकते हैं.
कब-कहां देखें
Apple World Wide Developer Conference (WWDC) की शुरुआत भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे से शुरू होगी. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, Apple.in वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल X पर की जाएगी.
हो सकते हैं ये 10 बड़े धमाके
1. iOS 18
- iOS 18, iPadOS 18, Mac और WatchOS को रिलीज करने की प्लानिंग.
- सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में मिल सकता है AI का सपोर्ट.
- यूजर्स iPhone से लेकर मैकबुक तक में AI फीचर्स का कर सकेंगे इस्तेमाल.
- iOS 18 में मिल सकते हैं AI से लैस ट्रांसक्रिप्शन और रिकॉल फीचर.
- emoji बनाने के लिए अलग से मिल सकते हैं AI Tool.
2. Password App
TRENDING NOW
Apple iPhone, iPad के लिए इवेंट में लॉन्च हो सकता है पासवर्ड ऐप.
पासवर्ड ऐप के आने से डिवाइस को एक्सेस करना आसान हो जाएगा, नहीं पड़ेगी पासवर्ड याद करने की जरूरत.
ऐप में सोशल मीडिया अकाउंट, WiFi पासवर्ड, पासकी जैसे मिलेंगे सपोर्ट.
3. OpenAI partnership
Apple एडवांस जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी के लिए OpenAI के साथ पार्टनरशिप की अनाउंसमेंट कर सकता है.
4. Apple Intelligence
Apple डिवाइसेस में जोड़ने जा रहे Artificial Intelligence सिस्टम और फीचर्स को Apple Intelligence नाम दे सकता है.
नया सेटअप Apple के तमाम प्लेटफॉर्म्स और Apps के लिए Beta AI फीचर्स इंट्रोड्यूस कर सकता है, जिसमें OpenAI का ChatGPT शामिल हो सकता है.
5. Apple AI approach
Apple Intelligence में AI-पावर्ड Summaries, Reply Suggestions जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
6. Apple AI security
Apple एक एल्गोरिथम पर भी काम कर रहा है, जिसकी मदद से ये पता लगाया जा सकेगा कि टास्क लोकली डिवाइसेस में पहुंचेंगे या फिर सीधे Cloud Server में. इसके लिए कंपनी M2 चिप का इस्तेमाल कर सकती है.
7. Apple AI devices
Apple Intelligence के लिए कंपनी M1 Chip का इस्तेमाल कर सकती है. बाद में iPad, Mac यूजर्स के लिए. बता दें, मोबाइल डिवाइसेस जैसे कि iPhone 15 Pro और अपकमिंग iPhone 16 Series को शायद एक्सेस न मिल पाए. नोट कर लें, Apple सभी के लिए ये AI Features जरूरी नहीं कर रहा है, आपको चुनने और न चुनने का ऑप्शन मिलेगा.
8. AI Siri & Home Screen
AI Siri: एप्पल Siri को ऐप्स और ऐप्स में होने वाले डीप कामों के लिए कंट्रोल्स दे सकता है. यानी की आप इन ऐप्स को अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकेंगे. होम स्क्रीम में ऐप आइकंस के कलर बदलने से लेकर होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने तक के ऑप्शंस मिल सकते हैं. दूसरा संभावित फीचर है, ऐप्स को अपने मन मुताबिक अरेंज करना.
9. Apple settings, control centre
एप्पल iOS, macOS दोनों के सेटिंग्स ऐप्स में बड़ा अपडेट जोड़ने जा रहा है. इनमें यूजर इंटरफेस, बेटर ऑर्गेनाइजेशन और एन्हांस्ड सर्च कैपेबिलिटीज शामिल हैं.
10. Apple messages, photos
Messages ऐप में कई दमदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है. अब यूजर्स टेक्स्ट मैसेज के हर एक शब्द को एनिमेट कर सकेंगे. इसके अलावा Apple नए Tapback icons को भी इंट्रोड्यूस कर सकता है. वहीं मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करने पर अब यूजर्स को Reaction Emoji's मिल सकते हैं. Photos app में यूजर इंटरफेस मेकओवर का ऑप्शन भी मिल सकता है, जिसकी मदद से फोटो ब्राउजिंग, एडिटिंग हो सकती है.
02:29 PM IST