Apple Scary Fast Event: इवेंट में क्या होगा खास? कब-कहां देख सकेंगे LIVE इवेंट- पढ़े पूरी डीटेल
कंपनी कल होने जा रहे Scary Fast इवेंट के दौरान शानदार प्रोडक्ट्स और चिपसेट से पर्दा उठा सकती है. हालांकि इवेंट में कौन-से प्रोडक्ट्स की एंट्री होगी, इसका कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. LIVE Streaming के लिए फॉलो करें नीचे दिए गए लिंक्स.
Apple Scary Fast Event: एप्पल ने हाल ही में इंडियन मार्केट में नई iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज का इंडिया में काफी तेजी के साथ क्रेज देखने को मिला. अब कंपनी अपने दूसरे प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी कल होने जा रहे Scary Fast इवेंट के दौरान शानदार प्रोडक्ट्स और चिपसेट से पर्दा उठा सकती है. हालांकि इवेंट में कौन-से प्रोडक्ट्स की एंट्री होगी, इसका कंपनी ने खुलासा नहीं किया है. लीक्स के मुताबिक, इस इवेंट के दौरान iMac और MacBook Pro लॉन्च किया जा सकता है. फॉलोअप लेने के लिए इस इवेंट को आप नीचे दी गई डीटेल्स के जरिए LIVE देख सकते हैं.
Apple Scary Fast कब और कहां देखें LIVE
इस इवेंट को 31 अक्टूबर की सुबह 5:30 बजे आयोजित किया जाएगा. ये इवेंट वर्टुअली आयोजित किया जा रहा है. इसकी LIVE Streaming आप एप्पल के यूट्यूब चैनल्स पर देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करके LIVE देख सकते हैं.
किन प्रोडक्ट्स की होगी एंट्री?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Mark Gurman की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 3nm M3 Chipset अनाउंस कर सकती है. इसकी स्पीड करंट M2 चिप से लैस होगी. इवेंट के दौरान 14 और 16 इंच की डिस्प्ले वाले MacBook Pro लैपटॉप को पेश किया जा सकता है. इसी के साथ कंपनी M3 Pro, M3 Max चिप को लॉन्च कर सकती है. नए MacBook मॉडल्स को नए चिपसेट के साथ लाया जाएगा.
Apple इवेंट में USB Type-C एक्सेसरीज भी लॉन्च कर सकती है. इसमें माउस, कीबोर्ड से लेकर बहुत कुछ शामिल है. नई एक्सेसरीज में चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट होंगे.
MacBook और चिपसेट के अलावा अपकमिंग इवेंट में अपग्रेडेड iMac भी पेश किए जा सकते हैं. कंपनी के मीडिया इनवाइट ने भी इस ओर इशारा किया है. इवेंट की हाईलाइट नए iMac ही होंगे. एप्पल नया 24 इंच का iMac लॉन्च कर सकता है. इन प्रोडक्ट में चिपसेट के अलावा अधिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. डिजाइन में कुछ बदलाव हो सकता है, जिसमें USB Type-C पोर्ट है. बता दें, 13 इंच वाले MacBook Pro और MacBook Air मॉडल अभी डेवलपमेंट फेड में हैं. इन्हें लॉन्च इवेंट के दौरान शोकेस किया जाएगा.
01:31 PM IST