Apple यूजर्स का खत्म होने जा रहा है चार साल का इंतजार, iPhone 16 के डिजाइन में हो सकता है ये बड़ा बदलाव
iPhone 16 Design Update: आईफोन यूजर्स का चार साल का इंतजार खत्म हो सकता है. 2020 के बाद iPhone 16 के डिजाइन में बदलाव हो सकता है. जानिए कैसा हो सकता है iPhone 16 का डिजाइन.
iPhone 16 Design Update: iPhone यूजर्स का चार साल का इंतजार खत्म होने जा रहा है. साल 2020 के बाद एप्पल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिजाइन में बदलाव करने जा रहा है. एप्पल से जुड़े लीक्स में ये जानकारी सामने आई है.गौरतलब आईफोन के डिजाइन में आखिरी बार बदलाव iPhone 12 में हुआ था. आपको बता दें कि सितंबर में आईफोन 16 सीरीज के चार स्मार्टफोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे.
iPhone 16 Design Update: iPhone 12 और iPhone X का हो सकता है मिश्रण, हो सकते हैं ये कलर वेरिएंट
Apple Hub के मुताबिक आईफोन 16 का डिजाइन iPhone 12 और iPhone X का मिश्रण होगा. वहीं, आईफोन 16 चार कलर वेरिएंट ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, ग्रे टाइटेनियम और गोल्ड टाइटेनियम में उपलब्ध हो सकता है. Macrumors के मुताबिक एप्पल ने स्टैंडर्ड iPhone 16 मॉडल के लिए कई डिजाइन को आजमाया था. हालांकि, आखिर में ऐसे डिजाइन को चुना जिसमें कैमरे ऊपर और नीचे लगे हों. साथ ही उनके ऊपर एक गोली के आकार का उभार हो.
iPhone 16 Design Update: म्यूट स्विच की जगह हो सकता है एक्शन बटन
आपको बता दें कि पुराने आईफोन में कैमरे तिरछे लगे होते थे, इस कारण से उनके ऊपर एक चौकोर उभार होता था. अब नए डिजाइन के कारण एप्पल इस उभार को अधिक छोटा कर पा रहा है. लीक्स के मुताबिक iPhone 16 के बाईं तरफ एप्पल म्यूट स्विच की जगह एक्शन बटन लगा सकता है. आईफोन 16 मॉडल्स में वही बटन होगा, जो iPhone 15 Pro मॉडल्स में था. वॉल्यूम बटन एक्शन बटन के नीचे हो सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Macrumors के मुताबिक आईफोन 16 की दाईं तरफ एक नया कैप्चर बटन होगा. ये कैप्चर बटन पहले U.S. iPhone मॉडल्स में mmWave एंटीना की जगह पर होगा. साथ ही ये बटन एक ऐसी जगह पर होगा जहां पर इसे लैंडस्केप मोड में आसानी से दबाया जा सकता है. एप्पल की योजना है कि iPhone 16 में mmWave एंटीना को निचले बाईं तरफ शिफ्ट किया जाए.
07:21 PM IST