इस बार Apple iPhone 15 में मिलेंगे ये Updates और Features, देखें Color-Design से लेकर सबकुछ
Apple iPhone 15: कंपनी iPhone 15 Models में काफी कुछ नया जोड़ सकती है. इनके कलर, डिजाइन, फीचर्स में नया अपडेट देखने को मिल सकता है.
Image Credit: @AppleHub/Twitter
Image Credit: @AppleHub/Twitter
Apple iPhone 15 जल्द ही पेश होने वाला है. इसके लॉन्च से पहले कई Updates और Features रिवील हो गए हैं. वहीं हम आपको इसकी कुछ Leak हुई Pictures के जरिए Color और Design बताएंगे. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर Apple Hub ने iPhone 15 से जुड़े कई लीक्स जारी किए हैं. इनमें कलर, डिजाइन से लेकर फीचर्स तक शामिल हैं.
किन कलर ऑप्शन के साथ आएगा iPhone 15
iPhone 15 को कंपनी डार्क ब्लू (iPhone 15 in Dark Blue), पिंक (Pink), लाइट ब्लू (Light Blue) और क्रिमसन रेड (iPhone 15 in Crimson Red) कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. वहीं iPhone 15 Pro Max को Baby Pink कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
iPhone 15 में क्या मिलेगा नया?
iPhone 15 में A15 Bionic Chipset मिल सकता है. ये Dynamic Island फीचर और बड़ें बैटरी बैकअप के साथ आ सकता है. वहीं पहली बार ऐसा होगा कि iPhone 15 में USB Type C का ऑप्शन दिया जाएगा. वहीं ये 48MP मेन कैमरा फीचर्स से लैस हो सकता है, जिसकी कीमत $799 से $849 के बीच हो सकती है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये 60hz refresh rate 20W चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकता है. इसमें 12MP Ultrawide कैमरा, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि हो सकता है इस $800 वाले फोन में हाई refresh rate नहीं जोड़ा जाएगा.
कैसा होगा iPhone 15 का Design
ऐसी चर्चा है कि iPhone 15 का मॉडल हूबहू iPhone 14 की तरह हो सकता है. लेकिन इस फोन में पिल और होल कटआउट मिल सकता है, यानि कि iPhone 15 के मॉडल में नॉच नहीं दिया जाएगा.
नए मॉडल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं. Apple 4 मॉडल्स 6.1-inch iPhone 15, 6.1-inch iPhone 15 Pro, 6.7-inch iPhone 15 Max, और 6.7-inch iPhone 15 Pro Max ऑफर कर सकता है. "pro" models में कई बड़े फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, जो ही महंगे भी हो सकते हैं. वहीं iPhone 15 मॉडल्स सस्ते दाम में मिल सकते हैं.
iPhone 15 Pro Exclusive Design
खबरे हैं कि iPhone 15 Pro मॉडल्स थोड़े पत्ले और कर्व्ड बेजल्स के साथ आ सकते हैं. जैसे ही आप लीक हुई पिकचर्स में देख सकते हैं. ऐसे ही डीपर कर्व्स iPhone 15 Pro Models और iPhon 15 में मिल सकते हैं, जैसे कि iPhone 14 मॉडल्स में दिए गए हैं.
मिल सकता है फिंगरप्रिंट स्कैनर
पुराने iPhone मॉडल में टच आईडी के साथ होम बटन हुआ करता था, लेकिन आधुनिक iPhone में होम बटन नहीं हैं, कोई फिंगरप्रिंट रीडर नहीं है. इसलिए, उम्मीद ये है कि iPhone 15 सीरीज को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया जाएगा. इन सभी खूबियों के साथ यह एक ड्रीम आईफोन 15 मॉडल होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:46 PM IST