गुम या चोरी हुए मोबाइल को ढूंढना और डाटा डिलीट करना होगा आसान, बड़े काम का है Google का ये फीचर
डिवाइस की लोकेशन जाने के लिए यह जरूरी है कि चोरी या खोए हुए स्मार्टफोन का डाटा और लोकेशन ऑन हो. इसके साथ ही डिवाइस पर Google अकाउंट से साइन इन किया गया हो.
स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी की बड़ी जरूरत बन गई है. आजकल में स्मार्टफोन में पैसों के लेन-देन से लेकर, फोटोज़ और कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स की हर डीटेल होती है. ऐसे में अगर ये खो जाए तो काफी परेशानी होती है. ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए Google अपने एंड्ऱॉयड यूजर्स के लिए फोन ढूंढने और डाटा सेव या डिलीट करने के लिए सुविधा देता है. जानें क्या है गूगल का ये फीचर और कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
गूगल का Find My Device
अगर आपका Android फ़ोन, टैबलेट या Wear OS स्मार्टवॉच खो जाती है, तो उसे ढूंढा जा सकता है. साथ ही, उसे लॉक किया जा सकता है या उसमें मौजूद डेटा को हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है. अगर आपने अपने डिवाइस में कोई Google अकाउंट जोड़ा है, तो Find My Device की सुविधा अपने-आप चालू हो जाती है. अगर Find My Device को अपने फ़ोन की मौजूदा जगह की जानकारी एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने और उसे Google के पास सेव करने की अनुमति दी जाती है, तो इस जानकारी को डिवाइस में सबसे पहले जोड़े गए खाते से ऐक्सेस किया जा सकता है.
डिवाइस ढूंढने के लिए क्या करें (How to Find My Device)
1. डिवाइस की लोकेशन जाने के लिए यह जरूरी है कि चोरी या खोए हुए स्मार्टफोन का डाटा और लोकेशन ऑन हो. इसके साथ ही डिवाइस पर Google अकाउंट से साइन इन किया गया हो.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
2. इसके बाद गूगल पर Find My Device करें.
3. यहां उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करें जो चोरी या खोए हुए स्मार्टफोन में लॉगिन है.
4. लॉगिन होने के बाद वेबसाइट आपके फोन को ढूंढना शुरू कर देगी. इससे आप अपने फोन तक पहुंच सकते हैं.
डाटा इरेज कैसे करें (How to Erase Data)
1. इसके लिए आपको Find My Device पर जाएं.
2. यहां आपको Erase Device का ऑप्शन दिखाई देगा.
3. इस ऑप्शन पर जाकर Confirm क्लिक करें.
01:19 PM IST