Airtel ने कुछ प्रीपेड पैक पर एडिशनल डेटा बेनिफिट कूपन वापस लिए, दिया ये तर्क
Airtel additional data benefit coupons: दूरसंचार कंपनी ने वॉयस प्लान, अनलिमिटेड वॉयस प्लान और डेटा टॉप-अप सहित विभिन्न प्रीपेड प्लान के दरों में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी
इंडस्ट्री में केवल ऐप के जरिये से कूपन के रूप में कैशबैक या अतिरिक्त डेटा प्रदान करने का चलन है. (रॉयटर्स)
इंडस्ट्री में केवल ऐप के जरिये से कूपन के रूप में कैशबैक या अतिरिक्त डेटा प्रदान करने का चलन है. (रॉयटर्स)
Airtel additional data benefit coupons: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कुछ प्रीपेड प्लान (Airtel prepaid plans) पर ऐप के जरिये दिए जा रहे डेटा बेनिफिट कूपन (additional data benefit coupons) वापस ले लिए हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि यह कदम कस के बीच विभिन्न प्लान की पेशकश को लेकर किसी भी भ्रम की स्थिति से बचने में मदद करेगा. दूरसंचार कंपनी ने वॉयस प्लान, अनलिमिटेड वॉयस प्लान और डेटा टॉप-अप सहित विभिन्न प्रीपेड प्लान के दरों में 20-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की थी और नई दरें शुक्रवार से लागू हो गईं.
500 एमबी के अतिरिक्त डेटा बेनिफिट की पेशकश जारी
टैरिफ रेट में बढ़ोतरी के बावजूद एयरटेल ने चुनिंदा पैक पर 500 एमबी के अतिरिक्त डेटा बेनिफिट की पेशकश को जारी रखा है. एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा कि इंडस्ट्री में केवल ऐप के जरिये से कूपन के रूप में कैशबैक या अतिरिक्त डेटा प्रदान करने का चलन है. हमने अपने ग्राहकों को किसी गलत तुलना की वजह से पैदा होने वाले भ्रम से बचाने के लिए ऐप में दिए जाने वाले कूपन ऑफर वापस ले लिए हैं.
स्टॉक में निवेश की सलाह
टैरिफ हाइक के बाद ब्रोकरेज हाउस ने भारती एयरटेल में निवेश की सलाह दी है. टैरिफ हाइक के एलान के बाद एयरटेल के स्टॉक से आल टाइम हाई टच किया था. वहीं, वोडाफोन आइडिया के शेयर अभी 'अंडर रिव्यू' कैटेगरी में है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वोडाफोन-आइडिया ने भी महंगे किए हैं टैरिफ प्लान
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने भी हाल ही में नए टैरिफ प्लान (Tarrif Plan) को लॉन्च कर दिया है. प्लान 25 नवंबर से एक्टिव हो चुके हैं. ऐसे में अब यूजर्स को अपनी जेब से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. यानी रीचार्ज कराना महंगा हो गया है. वोडाफोन-आइडिया ने टैरिफ प्लान की कीमत में 20% से 25% की बढ़ोतरी की है. नए Prepaid Plan की कीमत 99 रुपये से शुरू होकर 2,399 रुपये तक जाती है.
04:01 PM IST