Myntra को फिर Boycott करने की उठी मांग, 5 साल पुराने पोस्टर पर मचा बवाल- जानें क्यों कर रहा है ट्रेंड
#BoycottMyntra: Myntra को लेकर ट्विटर पर एक बार फिर से ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने 5 साल पुराने पोस्टर को लेकर #BoycottMyntra और #UninstallMyntra का हैशटैग चलाया है.
#BoycottMyntra: Myntra के ऊपर एक बार फिर से गाज गिरती नजर आ रही है. कंपनी पर 5 साल पुराने पोस्टर को लेकर बवाल उठ रहा है. एक बार फिर 5 साल पुराने एंटी-हिंदू पोस्टर (Anti-Hindu Poster) को लेकर मिंत्रा को बॉयकॉट करने का मांग की जा रही है. उस पुराने पोस्ट को लेकर, जो उसने कभी बनाया ही नहीं. वहीं पोस्टर आज माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर #BoycottMyntra और #UninstallMyntra के नाम से ट्रेंड कर रहा है.
Scrolldown ने क्रिएट किया था इस पोस्टर को
बात साल 2016 के अगस्त महीने की है. जी हां 5 साल पहले एक स्क्रोलडाउन नाम की कंपनी ने मिंत्रा के लिए विज्ञापन तैयार किया था. इन पोस्टर्स में महाभारत के द्रौपदी चीरहरण पर बेस्ड इलस्ट्रेशन को बनाया गया था. साथ ही ग्राफिक में जब दुशासन द्रौपदी का चीरहरण कर रहे होते है, उसे भी दिखाया गया है उस वक्त कृष्ण Myntra ऐप पर 'एक्स्ट्रा लॉन्ग' साड़ी सर्च कर रहे हैं. ये पोस्टर उसे लेकर बनाया गया है. यही एक वजह है हिंदूओं को इस पोस्टर से ऐतराज होने लगा और मिंत्रा को ट्रोल और डिलीट करने की मांग करने लगे.
Hello @myntra @MyntraSupport - Uninstalled your app. Just like Netflix.
— Chopdsaab (@Chopdasaab) August 21, 2021
Will never buy from you and let everyone know about this. It's very simple. pic.twitter.com/vYSo9rLmrR
इसी पोस्ट के चलके twitter Users ने Myntra को काफी कुछ सुनाया और बॉयकॉट करने की मांग की. इस वक्त भी अगर आप सोशल पर देखेंगे तो आपको #UninstallMyntra ट्रेंड करता हुआ दिखाई देगा. दरअसल यूजर्स का कहना है कि ये महाभारत (Mahabharat) और हिंदू (Hindu) धर्म का अपमान है.
मिंत्रा ने ट्रोल होने पर क्या कहा?
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
ट्रोल होने के बाद स्क्रोलडाउन (Scrolldown) ने इस इलेस्ट्रेशन को हमेशा के लिए रिमूव कर दिया और पब्लिक से इस गलती के लिए माफी भी मांगी. बता दें स्क्रोलडाउन ने इस पोस्टर को फरवरी साल 2016 में बनाया था और तुंरत ही इसे रिमूव कर दिया.
Myntra ने भी इसको लेकर अपना राय रखी और क्लियर किया कि ये पोस्टर Myntra ने नहीं बनाया है और ना ही इसे एंडोर्स किया गया है. साथ ही ये भी बताया था कि, यह क्रिएटिव थर्ड पार्टी Scrolldown ने बनाया और पोस्ट किया है, जिसको लेकर Myntra को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी और न ही उसकी पर्मीशन ली गई. मिंत्रा ने यह भी कहा था कि हम स्क्रोलडोल के खिलाफ हमारे ब्रांड का इस्तेमाल करने के लिए लीगल एक्शन लेंगे. स्क्रोलड्रोल ने भी कहा था कि इस आर्टवर्क की जिम्मेदारी हम लेते हैं. Myntra का इसमें कोई रोल नहीं है.
We did not create this artwork nor do we endorse this. https://t.co/EWyWUEsky5
— Myntra (@myntra) August 26, 2016
5 साल बाद फिर ट्विटर यूजर्स ने मचाया भौकाल
Myntra को फिर से यूजर्स ने एक बार कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. 5 साल बाद उसी पुराने पोस्टर को इस्तेमाल करते हुए ट्विटर यूजर्स एक बार फिर मिंत्रा के खिलाफ #BoycottMyntra का नारा लगा रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ट्विटर पर Myntra के फेवर में भी खड़े हैं, कि इस इलस्ट्रेशन को Myntra ने नहीं बनाया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
08:37 PM IST