कहां से आया BSE Bull Run का आइडिया? जानिए बीएसई के MD और CEO आशीष चौहान से
जी बिज़नेस (#ZeeBusiness) BSE के साथ BSE Bull run का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. इसमें करीब 22 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर दौड़ रखी गई थी.
अब हर साल मुंबई मैराथन से एक हफ्ते पहले Zee Business BSE Bull run होगी.
अब हर साल मुंबई मैराथन से एक हफ्ते पहले Zee Business BSE Bull run होगी.
जी बिज़नेस (#ZeeBusiness) BSE के साथ BSE Bull run का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. इसमें करीब 22 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर दौड़ रखी गई थी. इस इवेंट में भाग लेने के लिए लोगों ने https://www.zeebiz.com/bullrun वेबसाइट पर रजिस्टर कराया था.
Zee Business BSE Bull run 2020: इस मौके पर BSE के एमडी और CEO आशीष चौहान ने कहा कि हम लोग हर रोज AC दफ्तर में बैठकर अपना दिन काट देते हैं. लोगों को कमर दर्द की तकलीफ हो रही है. इसलिए मुझे लगा कि हमें थोड़ा दौड़ना चाहिए, थोड़ा सेहत की तरफ ध्यान देना चाहिए. एक बात यह भी है कि लोग रात को पार्टी करते हैं तो मैंने सोचा कि हमें दिन में पार्टी करनी चाहिए. आज स्टॉक मार्केट की सुबह की पार्टी हुई है. अब हर साल मुंबई मैराथन से एक हफ्ते पहले Zee Business BSE Bull run होगी.
आशीष चौहान ने बताया कि निवेशकों के लिए BSE हर साल 5 से 7 हजार कार्यक्रम करता है. इसमें निवेशकों को जागरूक किया जाता है. इसमें बताया जाता है निवेशक के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है. निवेशक को किसी के बहकावे में नहीं आना है. सही जानकारी के हिसाब से निवेश करें.
TRENDING NOW
SBI MF के CIO नवनीत ने कहा कि इस दौड़ में हजारों मुंबईवासियों को देखकर काफी अच्छा लगा. स्लोडाउन है लेकिन जी बिजनेस और BSE के साझा बुल रन के साथ हम नई शुरुआत करेंगे.
कहां से आया #BSEBullRun का आइडिया ? जानिए BSE के MD और CEO आशीष चौहान से...#ZeeBusiness #BSEBullRun @AnilSinghvi_ @BSEIndia @ashishchauhan pic.twitter.com/pz3S4YNiJa
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2020
Zee Business BSE Bull run 2020: यह आयोजन सिर्फ मुंबई में ही आयोजित नहीं किया गया था बल्कि #Zee Business के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने देशभर के लोगों से अपील की थी कि वे अपने क्षेत्र, शहर में हमारे साथ दौड़ लगाएं और उसकी सेल्फी या वीडियो जी बिजनेस के Twitter हैंडिल या FB पेज पर #Zee Business #BSEBullrun हैशटैग के साथ शेयर करें.
Zee Business BSE Bull run 2020: आशीष चौहान के मुताबिक 5 साल पहले जब जी बिजनेस ने इस प्रोग्राम को शुरू किया तो कुछ शंकाएं थीं लेकिन पहली बार ही में आयोजन में भारी संख्या में लोग जुटे. पहली बार जब BSE Bull Run हुआ तो उस समय दौड़ BSE बिल्डिंग के बाहर से हुई थी. तब बड़ी संख्या में लोग आए थे.
Zee Business BSE Bull run 2020: ज़ी बिज़नेस बीएसई बुल रन 2020 (#ZeeBusiness #BSEBullRun 2020) में पुरुष वर्ग में गुरजंत सिंह विजेता बने. कुल छह किलोमीटर की दौड़ में गुरजंत सबसे आगे रहे.बता दें गुरजंत इंडियन आर्मी से हैं. उन्होंने कहा कि वह इस दौड़ के लिए काफी मेहनत कर रहे थे और पिछले चार-पांच महीने से इसकी तैयारी में जुटे थे. उन्होंने कहा कि यह जीत मेरे लिए और मेरे पलटन के लिए काफी गर्व की बात है.
ज़ी बिज़नेस 'BSE बुल रन' में महिला वर्ग में साक्षी सुभाष पवार रहीं, रनर-अप रहीं राजश्री सालुंखे और तीसरे नबंर पर रहीं गीता राठौर#HumFitTohIndiaFit #FitRahoHitRaho #BSEBullRun2020 #Mumbai @AnilSinghvi_ @BSEIndia @ashishchauhan pic.twitter.com/nBh1Vz2Ot8
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 12, 2020
महिला वर्ग में साक्षी सुभाष पवार ने रेस जीती. इस दौड़ में रनर-अप राजश्री सालुंखे रहीं, जबकि तीसरे नबंर पर गीता राठौर रहीं. गीता राठौर इस साल यानी 2020 में लगातार तीसरे साल तीसरे नंबर पर रहीं. इस तरह से गीता ने हैट्रिक लगाई. गीता को फोर्टिस हॉस्पिटल की तरफ से गिफ्ट वाउचर और डिश टीवी का सब्सक्रिप्शन और कनेक्शन गिफ्ट के तौर पर देने की घोषणा की गई.
12:04 PM IST