Zee Business BSE Bull run 2020: सोशल मीडिया पर कर रहा है ट्रेंड, अनिल सिंघवी ने दी बधाई
Written By: विवेक तिवारी
Sun, Jan 12, 2020 01:52 PM IST
जी बिज़नेस (#Zee Business) BSE के साथ BSE Bull run (#BSEBullRun) का 5वां एडिशन 12 जनवरी 2020 को सुबह 6 बजे शुरू हुआ. लगभग 22000 लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. Zee Business के Managing Editor अनिल सिंघवी ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी. Zee Business BSE Bull Run को लोगों ने खूब पसंद किया और देश भर में लोग इस अभियान के साथ जुड़े. सुबह से ही ये कार्यक्रम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था.
1/4
Zee Business के Managing Editor अनिल सिंघवी ने ट्वीट कर सफलता पर दी बधाई
2/4
कई हस्तियां भी अपने उत्साह को ट्वीटर के माध्यम से प्रदर्शित कर रही हैं
TRENDING NOW
3/4