VIDEO: शिखर पर बाजार, पैसा आया बेशुमार; ग्लोबल मार्केट्स में सुस्ती तो Sensex-Nifty को किसने किया खुश?
Market Wrap, Share Markets Updates: निफ्टी पर 21,000 का लेवल अब बिल्कुल रियल और क्लोज़ लगने लगा है. लेकिन मार्केट में ये रैली क्यों है? क्या ट्रिगर्स हैं जिन्होंने बाजार को पंख दे दिए हैं? आइए जानते हैं.
Market Wrap, Share Markets Updates: बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए क्या जबरदस्त हफ्ता रहा है! सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लगातार अपना नया हाई छूते रहे और इंडियन शेयर मार्केट्स अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया. निफ्टी पर 21,000 का लेवल अब बिल्कुल रियल और क्लोज़ लगने लगा है. लेकिन मार्केट में ये रैली क्यों है? क्या ट्रिगर्स हैं जिन्होंने बाजार को पंख दे दिए हैं? आइए जानते हैं.
सबसे पहले तो भारतीय शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचे हैं, वो भी तब जब Global Markets में सुस्ती दिखी है.क्या ये नए भारत का नया शेयर बाजार है? इंडियन मार्केट्स में कई बड़े ट्रिगर्स रहे इस बार, जिन्होंने बाजार में तेजी लाने में मदद की. Q1 के लिए कंपनियों ने बिजनेस अपडेट दिए हैं, और अच्छे अपडेट दिए हैं. कॉरपोरेट इनकम में अच्छी ग्रोथ दिखी है. और इसके चलते माना जा रहा है कि जून तिमाही के आंकड़े भी अच्छे रहेंगे.
देखें Market Wrap:
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इस हफ्ते जीएसटी कलेक्शन का डेटा आया, जो काफी बढ़िया रहा है. जून में सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.61 लाख करोड़ पर रहा, जोकि ईयर ऑन ईयर 12 पर्सेंट का उछाल है. ऑटो सेल्स के आंकड़े भी पॉजिटिव रहे. DIIs के साथ FIIs और FPIs का भरोसा बाजार में बना हुआ है. इक्विटी फ्लो में तेजी से बाजार को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. इधर, सरकारी बॉन्ड यील्ड में भी तेजी आई है.
ग्लोबल मार्केट्स का टेस्ट फेड ने जरूर फीका कर दिया. इस हफ्ते Fed Minutes रिलीज हुए, और अब ये साफ हो चुका है कि हम आगे इंटरेस्ट रेट में हाइक देखने वाले हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि हो सकता है कि जुलाई पॉलिसी में ही हाइक की घोषणा कर दी जाए. यूएस मार्केट्स में इस सेंटीमेंट का असर दिखा है और गिरावट दर्ज हुई है.
प्राइवेट जॉब डेटा अच्छे हैं, बेरोजगारी अनुमान घटने के आसार हैं, इसके बावजूद यूएस मार्केट्स में कमजोरी बनी हुई है. डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड वहां भी तेजी पर हैं, जिससे बुलियन मार्केट फिर प्रेशर में दिखा है. यूएस में 2 साल का बॉन्ड यील्ड 16 साल के हाई पर है और 10 साल का बॉन्ड यील्ड 4 पर्सेंट के हाई पर पहुंच गया है. यूरोपियन और एशियन मार्केट्स भी औसतन गिरावट पर ही ट्रेड करते रहे.
शुक्रवार को बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली, जिससे बाजार गिरकर बंद हुआ, ऐसे में देखना होगा कि अगले हफ्ते बाजार में रैली जारी रहती है या नहीं, या फिर मुनाफावसूली का सीन बन जाएगा.
11:24 AM IST