अब इस अमेरिकी कंपनी ने बढ़ाई TCS की टेंशन! ट्रेड-सीक्रेट मामले में ₹1743 करोड़ पेनाल्टी का ऑर्डर पास, शेयर टूटा
TCS Share News: भारतीय कंपनी TCS ने इन सभी आरोपों से साफ इंकार करते हुए पास हुए आर्डर को चुनौती देने की तैयारी की है. बता दें कि पिछले हफ्ते Epic Systems मामले में US विस्कॉन्सिन कोर्ट ने TCS को 1166 करोड़ रुपए यानी 14 करोड़ डॉलर का हर्जाना देने का आर्डर पास किया.
TCS Share News: अमेरिका में भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही. कंपनी Epic Systems के बाद अब DXC Technology के साथ विवाद में उलझती नजर आ रही. दरअसल, अमेरिकी कंपनी DXC Technology ने TCS पर ट्रेड-सीक्रेट मामले में कोर्ट में खड़ा कर दिया. मामले पर Dallas, टेक्सास फ़ेडरल कोर्ट की जूरी ने TCS को लेकर भारी भरकम हर्जाने का ऑर्डर भी पास कर दिया है. खबर के बाद BSE पर शेयर टूटकर 3440 रुपए के नीचे फिसल गया है.
TCS की टेंशन बढ़ी!
टाटा ग्रुप की IT कंपनी TCS अब US में एक और कंपनी के साथ ट्रेड-सीक्रेट मामले में फंसती नजर आ रही है. मामले में Dallas, टेक्सास फ़ेडरल कोर्ट की जूरी ने अमेरिकी कंपनी DXC Technology को 1743 करोड़ रुपए यानी 21 करोड़ का हर्जाना देने का आर्डर पास किया है. दरअसल, आरोप है कि TCS ने खुद का सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए DXC Technology के Vantage-One और CyberLife सॉफ्टवेयर का गलत इस्तेमाल किया.
हालांकि, भारतीय कंपनी TCS ने इन सभी आरोपों से साफ इंकार करते हुए पास हुए आर्डर को चुनौती देने की तैयारी की है. बता दें कि पिछले हफ्ते Epic Systems मामले में US विस्कॉन्सिन कोर्ट ने TCS को 1166 करोड़ रुपए यानी 14 करोड़ डॉलर का हर्जाना देने का आर्डर पास किया. Epic Systems मामले में Q3 में 1041 करोड़ रुपए यानी 12.5 करोड़ डॉलर का एकमुश्त घाटा दर्ज करेगी.
TCS vs DXC Technology
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दोनों कंपनियों के बीच 2019 में CSC ने मामला दर्ज किया था. खुद के लाइफ इंश्योरेंस प्लैटफार्म बनाने के लिए CSC (Computer Sciences Corporation) सॉफ्टवेयर का गलत इस्तेमाल किया. इसके बाद 2018 में Transamerica Life Insurance के 2200 कर्मचारियों को TCS ने हायर किया था. बता दें कि CSC ने Transamerica को अपना सॉफ्टवेयर लाइसेंस दिया था. जबकि 2018 में TCS ने Transamerica के साथ 10-साल के लिए 2 अरब डॉलर की डील की थी.
11:46 AM IST