इस हफ्ते आएंगे Tata Motors, Axis Bank, BPCL जैसी कंपनियों के नतीजे; क्या 20000 के पार पहुंचेगा Nifty?
अगले हफ्ते Tata Motors, Axis Bank, BPCL जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. इस हफ्ते रिलायंस और इन्फोसिस के रिजल्ट आए जो कमजोर रहे. सोमवार को बाजार खुलने पर इन स्टॉक्स पर नजर रहेंगे.
बीते हफ्ते सेंसेक्स 623 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ. निफ्टी ने कारोबार के दौरान 19991 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की तरफ से इंटरेस्ट रेट को लेकर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा Tata Motors, Axis Bank, BPCL, एशियनपेंट्स, टेक महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आएंगे. मंथली डेरिवेटिव्स के निपटान के कारण भी बाजार में उठापटक संभव है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे.
26 जुलाई को FOMC का आएगा फैसला
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘‘26 जुलाई को अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर पर अपने निर्णय की घोषणा करेगा. संभावना जताई जा रही है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में चौथाई फीसदी की और वृद्धि कर सकता है. इस घोषणा के दौरान बाजार भागीदारों की निगाह फेडरल रिजर्व की टिप्पणी पर भी रहेगी. इसके अलावा 28 जुलाई को बैंक ऑफ जापान भी अपने नीतिगत फैसले की घोषणा करेगा.’’
रिलायंस के शेयर पर रहेगी नजर
मीणा ने बताया कि सप्ताह के दौरान टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी. कंपनी का तिमाही लाभ 11 फीसदी घटा है. ऐसे में सोमवार को सभी की निगाह रिलायंस के शेयर पर रहेगी.
गुरुवार को डेरिवेटिव्स का निपटान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मीणा ने कहा कि जुलाई के लिए वायदा एवं विकल्प खंड में गुरुवार को निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. इसके अलावा बाजार भागीदारों की नजर संसद के मौजूदा मानसून सत्र पर भी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी संस्थागत निवेशक पिछले तीन माह से भारतीय बाजार में जमकर निवेश कर रहे हैं.’’विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए के उतार-चढ़ाव तथा ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होंगे.
FOMC की बैठक पर रहेगी नजर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘‘निवेशकों की निगाह FOMC (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक पर रहेगी. बैठक में ब्याज दर में 25 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा निवेशक भविष्य में ब्याज दर को लेकर रुख के लिए एफओएमसी की टिप्पणियों पर भी नजर रखेंगे.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:52 PM IST