64 रुपये के शेयर में होगी तगड़ी कमाई, मिल सकता है 42% रिटर्न, 60% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है स्टॉक
Zomato Share Price: बाजार में तेजी के बीच ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) शेयर पर दांव लगा सकते हैं. मॉर्गन स्टेनली ने जोमैटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है. अभी यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 60% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 52 हफ्ते के निचले स्तर से यह 59% रिकवर कर चुका है.
रिकॉर्ड हाई से स्टॉक में 60%गिरावट आई. (File Photo)
रिकॉर्ड हाई से स्टॉक में 60%गिरावट आई. (File Photo)
Zomato Share Price: घरेलू शेयर बाजार रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहा है. अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने भारतीय शेयर बाजारों के लिए वर्ष 2023 में तेजी का दौर बने रहने की संभावना जताते हुए कहा है कि दिसंबर तक सेंसेक्स करीब 10% बढ़कर 68,500 की ऊंचाई तक पहुंच सकता है. बाजार में तेजी के बीच ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) शेयर पर दांव लगा सकते हैं. मॉर्गन स्टेनली ने जोमैटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है. अभी यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से 60% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 52 हफ्ते के निचले स्तर से यह 59% रिकवर कर चुका है.
Zomato पर मॉर्गन स्टैनली की सलाह
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने जोमैटो पर ओवरवेट की राय बरकरार रखी है. उसका कहना है कि Amazon का भारत में फूड डिलीवरी से बाहर निकलना हाई एंट्री बैरियर्स को हाईलाइट करता है. ग्लोबल स्तर पर फूड डिलीवरी मार्केट में हॉरिजेंटल्स के बजाय वर्टिकल स्पेशियलिस्ट का वर्चस्व है.
ये भी पढ़ें- NSE ने जारी किया अलर्ट! गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम के बहकावे में न आएं, वरना डूब सकता है पैसा
42% तक मिल सकता रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस ने Zomato पर प्रति शेयर टारगटे 92 रुपये का रखा है. 28 नवंबर 2022 को शेयर 64.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 42% तक रिटर्न मिल सकता है.
52 हफ्ते के हाई से 60% नीचे शेयर
Zomato के शेयर की लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. IPO के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में BSE पर यह शेयर 157.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि, उसके बाद से इसमें करेक्शन है. 27 जुलाई 2022 को स्टॉक 40.55 रुपये के ऑल टाइम लो बनाया. रिकॉर्ड हाई से स्टॉक में 60%गिरावट आई.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सालों भर हर घर में रहती है इस प्रोडक्ट की मांग, कम पैसे में शुरू कर सालाना लाखों में करें कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:01 AM IST