Wipro का शेयर आज खरीदें या नहीं? टॉप मैनेजमेंट में बदलाव से चढ़ेगा भाव, जानें अगला टारगेट
वीकेंड में आई खबर के बाद शेयर सोमवार को करीब सवा फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा. हालांकि, मैनेजमेंट में बदलाव को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने अपसाइड का टारगेट दिया है.
विप्रो का शेयर आज (8 अप्रैल) फोकस में है. टॉप मैनेंजमेंट में बदलाव की खबर है. MD और CEO Thierry Delaporte ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह श्रीनिवास पल्लीया नए MD & CEO होंगे. वीकेंड में आई खबर के बाद शेयर सोमवार को करीब सवा फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा. हालांकि, मैनेजमेंट में बदलाव को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने अपसाइड का टारगेट दिया है.
Wipro: मैनेजमेंट में हुआ बदलाव
बाजार को दी जानकारी में विप्रो ने बताया कि Thierry Delaporte ने MD & CEO के पद से इस्तीफा दिया है. उनकी जगह कंपनी ने Srinivas Pallia को MD & CEO नियुक्त किया है, जोकि कंपनी के अनुभवी कर्मचारी हैं. बता दें कि 2020 में Thierry Delaporte कंपनी के CEO बने थे. उनके कार्यकाल में अभी भी 15 महीने बचे थे.
Wipro: लगातार हो रहे इस्तीफे
2023 में करीब 10 सीनियर एग्जीक्यूटिव ने इस्तीफा दिया. Wipro में पहले भी Abidali Neemuchwala ने 2020 में भी समय से 1 साल पहले इस्तीफा दिया था. पिछले 4 तिमाहियों में कंपनी के CC आय ग्रोथ में गिरावट देखने को मिली. जून 2020 में 19% के ऑपरेटिंग मार्जिन अब दिसंबर तिमाही में 16% के मार्जिन रहे.
शेयर पर 570 रुपए का अपसाइड टारगेट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए CEO Srinivas Pallia Wipro के साथ 1992 से जुड़े हुए हैं. कंपनी ने उन्हें अगले 5 सालों के लिए नियुक्त किया है. इस खबर के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी (Macquarie on Wipro) ने विप्रो के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 570 रुपए का लॉन्ग टर्म टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:29 PM IST