Wipro Q2 Results: बाजार बंद होने के बाद आए अनुमान से बेहतर नतीजे, निवेशकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान
कंपनी ने दूसरी तिमाही में 3209 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा पेश किया है, जबकि 2950 करोड़ रुपए का अनुमान था. तिमाही दर तिमाही देखें तो कंपनी का कंसो मुनाफा 3003 करोड़ रुपए से बढ़कर 3209 करोड़ रुपए (QoQ) हो गया है.
दिग्गज आईटी कंपनी Wipro दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. कंसो मुनाफा देखें तो कंपनी ने दूसरी तिमाही में 3209 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा पेश किया है, जबकि 2950 करोड़ रुपए का अनुमान था. तिमाही दर तिमाही देखें तो कंपनी का कंसो मुनाफा 3003 करोड़ रुपए से बढ़कर 3209 करोड़ रुपए (QoQ) हो गया है. इसके अलावा कंसो आय भी अनुमान से अच्छी रही है. कंपनी की कंसो आय 22302 करोड़ रुपए रही, जबकि 22130 करोड़ रुपए का अनुमान था. इसके अलावा कंपनी ने बोनस शेयर का भी ऐलान किया है. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. यहां कंपनी के तिमाही नतीजों की पूरी जानकारी ले सकते हैं.
Wipro Q2 Results कैसे रहे
कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी ने 22302 करोड़ रुपए की कंसो आय दर्ज की. QoQ के लिहाज से कंपनी की कंसो आय 21964 करोड़ रुपए से बढ़कर 22302 करोड़ रुपए हो गई है. इसके अलावा कंपनी ने बोनस शेयर का भी ऐलान किया है. हर निवेशक को एक शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया गया है. हालांकि कंपनी ने अभी रिकॉर्ड डेट की जानकारी नहीं दी है.
EBIT, Revenue कैसा रहा?
इसके अलावा ग्रॉस रेवेन्यू 223 रुपए बिलियन रहा है, जो QoQ में 1.5 फीसदी की बढ़त है. लेकिन YoY के लिहाज से एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा कंपनी का EBIT, 3636 करोड़ रुपए से बढ़कर 3673 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
हालांकि कंपनी का मार्जिन 16.47 फीसदी से घटकर 16.5 फीसदी हो गया है. ये QoQ के आधार पर है. इनकम की बात करें तो कंपनी की दूसरी तिमाही में नेट इनकम 32.1 बिलियन रुपए रही है. QoQ इस इनकम में 6.8 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसके अलावा अर्निंग्स पर शेयर 6.14 रुपए रही है.
04:41 PM IST