इस हफ्ते के लिए खरीदें ये 5 Stocks, एक्सपर्ट्स से जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY: जी बिजनेस के एक्सपर्ट्स ने इस हफ्ते के लिहाज से कुछ स्टॉक्स को ट्रेडर्स के लिए चुना है. जानिए एक्सपर्ट्स का पिक ऑफ द वीक कौन से स्टॉक्स हैं और क्या टारगेट दिए गए हैं.
Stocks to BUY this week.
Stocks to BUY this week.
Stocks to BUY: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में मामूली तेजी देखी जा रही है. निफ्टी 25050 के पार कारोबार कर रहा है. वैसे बाजार में इस समय बड़े मूव का अभाव है. ग्लोबल फैक्टर्स हावी हैं. इस बाजार में जी बिजनेस के एक्सपर्ट्स ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए कुछ स्टॉक्स का चयन किया है. आइए इन पिक ऑफ द वीक स्टॉक्स के बारे में जानते हैं. इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
मेहुल कोठारी का पिक ऑफ द वीक
आनंदराठी सिक्योरिटीज के मेहुल कोठारी ने पिक ऑफ द वीक के तहत Advanced Enzyme को चुना गया है. यह शेयर 485 रुपए पर है. 458 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 510 रुपए का टारगेट रहेगा.
राकेश बंसल का पिक ऑफ द वीक
राकेश बंसल ने पिक ऑफ द वीक के तहत Zomato को चुना है. यह शेयर 278 रुपए पर है. 274 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 287 रुपए का टारगेट दिया गया है. Wipro के लिए 520 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 546 रुपए का टारगेट दिया गया है.
संदीप जैन का पिक ऑफ द वीक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने टेक्निकल पिक ऑफ द वीक के तहत PETRONET LNG को चुना है. यह शेयर 355 रुपए के स्तर पर है. 365 रुपए का पहला और 370 रुपए का दूसरा टारगेट है. Munjal Auto के लिए 145 रुपए का पहला और 150 रुपए का दूसरा टारगेट है. तीसरा स्टॉक Ingersoll Rand को चुना है. 4434 रुपए पर शेयर है. 4550 रुपए का टारगेट और 4350 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
सुमित बगाड़िया का पिक ऑफ द वीक
सुमित बगाड़िया ने पिक ऑफ द वीक के तहत HUL को चुना है. 2770-2780 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 2730 रुपए की रेंज में सपोर्ट है और टारगेट 2830/2850 रुपए का बनता है. पिछले एक हप्ते में शेयर में 2 फीसदी और दो हफ्ते में 6 फीसदी की गिरावट आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:47 AM IST