कैश मार्केट के इन 2 शेयरों में होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए जानें अगला टारगेट
लगातार चौथे कारोबारी सत्रों की तेजी के कारण BSE का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Welspun Corp और GNA Axles को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी और सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा पीछे है. BSE का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जो सात महीने का उच्चतम स्तर है. FII की मेहरबानी जारी है और FIIs ने 1383 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. तेजी के बाजार में कैश मार्केट में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Welspun Corp और GNA Axles को निवेशकों के लिए चुना है.
Expert target price Welspun Corp
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए पहले Welspun Corp को चुना है. आज यह शेयर 4.36 फीसदी की तेजी के साथ 281 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 295 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है, जबकि 265 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. कंपनी वेल्डेड लाइन पाइप्स बनाती है. दुनिया में छह कारखाने हैं. ऑयल एंड गैस ट्रांसपोर्टेशन में इस पाइप का इस्तेमाल होता है. दुनिया की दिग्गज ऑयल कंपनियां इसके क्लाइंट हैं.
⚡️📷सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 7, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Welspun Corp को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #Anilsinghvi pic.twitter.com/tytrzjJXJo
Expert target price GNA Axles
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद GNA Axles है. यह शेयर 3.23 फीसदी की तेजी के साथ 801 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह ऑटो कंपोनेंट मेकर है और ऑटो सेक्टर की सभी बड़ी कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. अमेरिका और यूरोप में कंपनी के प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट होता है. शॉर्ट टर्म का टारगेट 830 रुपए और 765 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:50 PM IST