Vishal Mega Mart में गिरावट के बाद क्या करें? बड़े टारगेट के साथ ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत
Vishal Mega Mart का शेयर इस समय 5% की गिरावट के साथ 103 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. यह गिरावट लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका है. एलारा कैपिटल ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है.
Vishal Mega Mart Share Price target 2025.
Vishal Mega Mart Share Price target 2025.
दिसंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट का रिजल्ट कमजोर रहा जिसके कारण शेयर में गिरावट देखी जा रही है. Vishal Mega Mart इसी सेगमेंट की कंपनी है और डीमार्ट के कमजोर रिजल्ट का असर इस स्टॉक पर भी देखा जा रहा है. इस समय यह शेयर करीब 5% की गिरावट के साथ 103 रुपए पर कारोबार कर रहा है. एलारा कैपिटल ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और BUY की रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी कैश रिच है और बैलेंसशीट मजबूत है.
Vishal Mega Mart का बैलेंसशीट मजबूत
ऐनालिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Vishal Mega Mart का बैलेंसशीट मजबूत है. ग्रोथ के लिए कंपनी के पास पर्याप्त कैश है. कंपनी का मैनेजमेंट दमदार है और ऑपरेशनल एफिशिएंसी है. अपने पीयर्स जैसे Shoppers Stop, वी-मार्ट और V2 रिटेल के मुकाबले फाइनेंशियल और ऑपरेशनल आधार पर कंपनी बेहतर स्थिति में है. विशाल मेगा मार्ट के प्रदर्शन की तुलना DMart और Trent जैसे रिटेल दिग्गजों से होती है. कंपनी का ग्रोथ को लेकर अग्रेसिव प्लान है.
वर्तमान में इसके 645 स्टोर्स हैं
अभी कंपनी के 645 स्टोर्स हैं जो 414 शहरों में एक्रॉस इंडिया फैले हुए हैं. अगले 3 साल यानी FY24-27 के बीच स्टोर्स की संख्या 11.5% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है और यह संख्या 846 पर पहुंचाने की योजना है. कंपनी का अपैरल और जनरल मर्चेंडाइज पर फोकस है. प्राइवेट लेवल का मार्केट शेयर 73% है. इस सेगमेंट का मार्जिन बेहतर होने की ट्रैक पर है. स्टोर मैनेजमेंट एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट एफिशिएंट है, जिसके कारण कंपनी का फ्री कैशफ्लो हेल्दी है. इससे बैलेंसशीट को मजबूती मिलती है.
ग्रोथ अपॉर्च्युनिटी शानदार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिजनेस अपॉर्च्युनिटी की बात करें तो प्राइस सेंसिटिव मार्केट में Vishal Mega Mart लीडिंग पोजिशन में है. यह मुख्य रूप से मिडिल और लोअर इनकम हाउस होल्ड को टारगेट करती है. 133.8 मिलियन इसके लॉयल कस्टमर्स हैं और अगले 3 सालों में 17% CAGR से इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है. FY27 तक कंपनी देश की 14.2% आबादी को कैटर करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. स्टोर्स एक्सपैंशन की बात करें तो अगले 15 सालों में कंपनी 1400 से अधिक स्टोर्स खोलने की योजना में है. अभी कंपनी के 645 स्टोर्स हैं. FY25 में कुल 75, FY26-27 में 80-80 नए स्टोर्स खोलने की योजना है.
Vishal Mega Mart Share Price Target
तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए एलारा कैपिटल ने BUY रेटिंग के साथ Vishal Mega Mart के लिए 140 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट 66x FY27E P/E के आधार पर लिया है. अभी यह शेयर 103 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट करीब 35% ज्यादा है. दिसंबर महीने में 78 रुपए पर इसका 8000 करोड़ रुपए का आईपीओ आया था. BSE पर 110 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी. अभी तक इसने 117.5 रुपए का हाई और 97 रुपए का लो बनाया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:55 PM IST