नतीजों के बाद Vedanta के शेयर में क्या करें? ब्रोकरेज ने दी स्टॉक स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट
Vedanta Share: शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियां जून तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में मेटल सेक्टर (Metal Stocks) की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta Q1 Results) ने भी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए.
Vedanta Share: शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियां जून तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में मेटल सेक्टर (Metal Stocks) की दिग्गज कंपनी वेदांता (Vedanta Q1 Results) ने भी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. अनिल अग्रवाल की कंपनी (Anil Agrawal Company) को जून तिमाही में 2640 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 4421 करोड़ रुपए था. यानी प्रॉफिट में करीब 40% तक की गिरावट दर्ज की गई. इसके चलते ब्रोकरेज हाउसेज (Brokerage Top Picks) ने शेयर पर रेटिंग घटा दिए. शेयर में आज बिकवाली भी देखने को मिल सकती है.
Brokerage on Vedanta Share
BSE पर Vedanta का शेयर 278 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए थे. सालाना आधार पर कमजोर नतीजों के चलते ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Citi ने वेदांता पर डबल डाउनग्रेड करते हुए बिकवाली की राय कर दी है. पहले शेयर न्यूट्रल की रेटिंग दी थी. शेयर पर टारगेट भी 240 रुपए से घटाकर 225 रुपए कर दिया है. हालांकि, CLSA ने शेयर पर Reduce की राय को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने शेयर पर टारगेट को 255 रुपए कर दिया है, जो पहले 250 रुपए था.
Vedanta Q1 Results
Vedanta की आय जून तिमाही में 33733 करोड़ रुपए रही, जोकि पहले की समान तिमाही मे 38622 करोड़ रुपए थी. कामकाजी मुनाफा 10197 करोड़ रुपए से घटकर 6420 करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन भी घटकर 19% हो गया है, जोकि पहले 26.4% था. तिमाही आधार पर कुल कर्ज बढ़कर भी 59200 करोड़ रुपए हो गया है. पिछली तिमाही में कर्ज का आंकड़ा 45300 करोड़ रुपए रहा था.
मैनेजमेंट में भी हुआ बदलाव
TRENDING NOW
वेदांता (Vedanta) के होलटाइम डायरेक्टर और CEO के तौर पर सुनील दुग्गल का पदभार खत्म हो गया है. कंपनी ने सिजिमाली बॉक्साइट खदान के लिए करीब 1305 करोड़ रुपए के कैपेक्स को मंजूरी दी है. ओडिशा सिजिमाली बॉक्साइट खदान Q3, FY25 तक शुरू करने का लक्ष्य है. इस ब्लॉक की अनुमानित भंडार 31.1 करोड़ टन बाक्साइड की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:38 AM IST