झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस स्टॉक में आने वाली है तूफानी तेजी, 2 गुना बढ़ जाएगी दौलत; एक्सपर्ट ने जताया भरोसा
शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. इस तरह के सेंटीमेंट वाले बाजार में भी चुनिंदा शेयर तूफानी तेजी को तैयार हैं. ऐसा ही एक शेयर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का है, जो मौजूदा स्तरों से करीब सवा 2 गुना उछाल भरने के लिए एकदम तैयार है.
शेयर बाजार में इन दिनों जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. इस तरह के सेंटीमेंट वाले बाजार में भी चुनिंदा शेयर तूफानी तेजी को तैयार हैं. ऐसा ही एक शेयर झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का है, जो मौजूदा स्तरों से करीब सवा 2 गुना उछाल भरने के लिए एकदम तैयार है. इस शेयर का नाम है Va Tech Wabag. मार्केट एक्सपर्ट संदीप वागले के मुताबिक शेयर का फंडामेंटल काफी दमदार है. उन्होंने इस शेयर को मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के बर्थडे स्पेशल पिक के तौर पर चुना.
निवेशकों की होगी ताबड़तोड़ कमाई
संदीप वागले ने कहा कि Va Tech Wabag पर खरीदारी की राय है. शेयर को 460 से 464 रुपए की रेंज में खरीदें. अगर भाव नीचे आता है तो SIP भी कर सकते हैं. इसके लिए 360 रुपए का स्टॉप लॉस रखें. उन्होंने कहा कि 3 साल की अवधि में कम से कम 1000 रुपए का लेवल टच करेगा. यानी निवेशकों की दौलत सवा दो गुना बढ़ा सकता है.
बीच में ठंडा पड़ा गया था शेयर का भाव
अनिल सिंघवी ने भी Va Tech Wabag को लेकर कुछ जरूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीच में यह शेयर काफी शांत हो गया था. क्योंकि कंपनी को ज्यादातर ऑर्डर रूस से मिलता है. लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते शेयर पर इसका असर दिखा. अब रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच थोड़ी नरमी से एक बार फिर शेयर को सपोर्ट मिल रहा है.
Va Tech Wabag का प्रदर्शन
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का यह शेयर NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक महीनेभर में 22 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया. निवेशकों को 6 महीने में 39 फीसदी और सालभर में 80 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. फिलहाल 2 जून को शेयर 466 रुपए के भाव पर बंद हुआ.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का हिस्सा है शेयर
स्टॉक मार्केट की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला को पोर्टफोलियो में Va Tech Wabag का शेयर है. मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 8 फीसदी है. 2 जून को इसकी कुल वैल्यू 232.7 करोड़ रुपए की रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें (डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:12 AM IST