झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का बैंकिंग स्टॉक छुएगा ₹190 का लेवल, बना खरीदारी का अच्छा मौका; तुरंत खरीदें
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बैंकिंग सेक्टर से धमाकेदार शेयर चुना है, जिस पर स्टॉक मार्केट से दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की वापसी से तूफानी तेजी है. प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे. इस तेजी में बैंकिंग सेक्टर जोश भर रहा. बाजार की रैली में अगर पोर्टफोलियो में भी जोश भरने की इच्छा है तो ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बैंकिंग सेक्टर से धमाकेदार शेयर चुना है, जिस पर स्टॉक मार्केट से दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है.
बैंकिंग स्टॉक चमकाएगा पोर्टफोलियो!
Nomura ने खरीदारी के लिए प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर से Federal Bank का शेयर चुना है. ब्रोकरेज फर्म की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शेयर पर कवरेज की शुरुआत कर दी है. साथ ही खरीदारी की रेटिंग दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फेडरल बैंक का शेयर 190 रुपए का लेवल टच करेगा. जबकि 4 दिसंबर को शेयर BSE पर 154 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. यानी निवेशकों को मौजूदा लेवल पर खरीदारी से प्रति शेयर 46 रुपए तक का मुनाफा हो सकता है.
झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का है हिस्सा
घरेलू शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी Federal Bank का शेयर है. उनके पास सितंबर तिमाही तक बैंक का 2.1% इक्विटी स्टेक रहा. यानी रेखा झुनझुनवाला के पास बैंक के 48,213,440 शेयर है, जिसकी वैल्यू 750.7 करोड़ रुपए है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Federal Bank का परफॉर्मेंस
प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर का Federal Bank का शेयर 5 दिन में करीब 5% का रिटर्न दे चुका है. शेयरहोल्डर्स को 6 महीने में करीब 23 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न मिला है. 5 साल में शेयर दोगुना हो चुका है.
01:55 PM IST