Federal Bank Results: मुनाफे में आया 53% का उछाल, नेट NPA 34 तिमाही में सबसे कम रहा
आज सितंबर तिमाही के लिए Federal Bank के रिजल्ट का ऐलान किया गया है. बैंक के प्रॉफिट में 53 फीसदी का उछाल आया है. नेट एनपीए इस समय 34 तिमाही में सबसे कम है.
Federal Bank Results: सितंबर तिमाही के लिए फेडरल बैंक के नतीजे सामने आ गए हैं. बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 460 करोड़ से बढ़कर 704 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. सालाना आधार पर इसमें 53 फीसदी की तेजी आई है. बैंक की स्टैंडअलोन नेट इंट्रेस्ट इनकम 1762 करोड़ रही जो सितंबर 2021 तिमाही में 1479 करोड़ रही थी. बाजार का अनुमान 1700 करोड़ का था. बैंक के प्रोविजन और कंटिजेन्सी में तेजी आई है जो 166 करोड़ से बढ़कर 267.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. सालाना आधार पर इसमें गिरावट आई है. सितंबर 2021 तिमाही में यह 292 करोड़ रहा था.
नेट NPA 34 तिमाही में सबसे कम
बैंक के असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए में गिरावट दर्ज की गई है और यह तिमाही आधार पर 2.69 फीसदी से घटकर 2.44 फीसदी पर पहुंच गया है. नेट एनपीए 0.94 फीसदी से घटकर 0.78 फीसदी पर पहुंच गया है. बैंक की तरफ से कहा गया कि इसका ग्रॉस एनपीए 24 तिमाही में सबसे कम रहा, जबकि नेट एनपीए 34 तिमाही में सबसे कम रहा है.
#FederalBank के नतीजे घोषित |
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 14, 2022
🔸स्टैंडअलोन मुनाफा ₹460.3 Cr से बढ़कर ₹704 Cr (YoY)
🔸स्टैंडअलोन NII ₹1762 Cr (₹1700 Cr का अनुमान)
🔸स्टैंडअलोन NII ₹1479.4 Cr से बढ़कर ₹1762 Cr(YoY)
🔸ग्रॉस NPA 2.69% से घटकर 2.44% (QoQ)#ResultsOnZee pic.twitter.com/cAc0rvwiVJ
1 अक्टूबर से जमा पूंजी पर इंट्रेस्ट बढ़ाया गया है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस महीने के शुरू में फेडरल बैंक की तरफ से प्रोविजनल डेटा शेयर किया गया था. इसके मुताबिक, बैंक के टोटल डिपॉजिट की रफ्तार में गिरावट आई और यह दर 3.16 फीसदी रही. CASA यानी करेंट एंड सेविंग अकाउंट डिपॉजिट में ग्रोथ 2 फीसदी रहा. 1 अक्टूबर से बैंक ने सेविंग्स पर इंट्रेस्ट रेट भी बढ़ाया है.
52 सप्ताह के हाई पर यह शेयर
रिजल्ट आने के बाद इस बैंक के शेयर में तेजी देखी जा रही है. इस समय यह शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 128.60 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आज कारोबार के दौरान यह शेयर 130.90 के स्तर तक पहुंचा जो 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर है. न्यूनतम स्तर 78.60 रुपया है. बैंक का मार्केट कैप 27118 करोड़ का है. बीते एक सप्ताह में इस शेयर में करीब 5 फीसदी, एक महीने में करीब 7 फीसदी, तीन महीने में 32 फीसदी और इस साल अब तक 55 फीसदी का उछाल आया है.
04:48 PM IST