Stock to Buy: बैंकिंग सेक्टर के इस स्टॉक पर बुलिश हुए ब्रोकरेज, 35% के अपसाइड का दिया टारगेट
Stocks to Buy:फेडरल बैंक की कल एनलिस्ट मीट थी, जिसके बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर रेटिंग दी है. मैनेजमेंट की पॉजिटिव कमेंट्री के बाद शेयर पर खरीदारी की राय है और 35% तक के अपसाइड टारगेट भी दिए.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार को जोरदार तेजी है. बाजार की तेजी में बैंकिंग सेक्टर के शेयर फोकस में है, क्योंकि सेक्टर के शेयरों में अच्छी मजबूती है. इसमें फेडरल बैंक का शेयर फोकस में है. बैंक स्टॉक में 2.5% से ज्यादा की तेजी है. बैंक की कल एनलिस्ट मीट थी, जिसके बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर रेटिंग दी है. मैनेजमेंट की पॉजिटिव कमेंट्री के बाद शेयर पर खरीदारी की राय है और 35% तक के अपसाइड टारगेट भी दिए.
Federal Bank के शेयर पर ब्रोकरेज की राय
Morgan Stanley on Federal Bank
रेटिंग - ओवरवेट
टारगेट - ₹175
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UBS on Federal Bank
रेटिंग - न्यूट्रल
टारगेट - ₹155
Citi on Federal Bank
रेटिंग - BUY
टारगेट - ₹165
एनलिस्ट मीट में फेडरल बैंक
- अगले 3 साल में कुछ प्रोडक्ट की लोन बुक दोगुनी करने का लक्ष्य
- अगले 3 साल में नेटवर्थ दो गुना करने का प्लान
- अगले 2 साल में कुल कारोबार 3 .7 लाख से बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपए तक करने का टारगेट
- FY26 तक कस्टमर बेस 3 गुना बढ़ाएंगे
- फिंतेच पार्टनरशिप, अनसिक्योर्ड बिजनेस, पर्सनल लोन कारोबार को बढ़ाएंगे
- MFI, क्रेडिट कार्ड में बेहतर ग्रोथ हो रही है
- केरल के बाहर ब्रांच नेटवर्क को बढ़ाएंगे
- आगे डिस्ट्रीब्यूशन पर ज्यादा फोकस होगा
- ज्यादा मार्जिन वाले प्रोडक्ट पर करेंगे फोकस
- हाउसिंग , ऑटो सेगमेंट में बैंक लगातार मार्केट शेयर बड़ा रहा है
- अगले 3 साल में कारोबार के लिहाज से देश के टॉप 5 बैंक में आने की उम्मीद
- NIM और ROA के गाइडेंस को बरकरार रखा
शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार में लगाार 8 दिनों की बिकवाली के बाद बुधवार को खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 59300 और निफ्टी17400 के पार करोबार कर रहे हैं. बाजार की तेजी में मेटल के अलावा बैंकिंग और IT शेयरों में भी तेजी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:57 PM IST