झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के स्टॉक पर आया बड़ा अपग्रेड, ब्रोकरेज ने कहा - शेयर छुएगा ₹500 का लेवल, तुरंत खरीदें
Stocks to Buy: टाटा ग्रुप की कंपनी मौजूदा फाइनेंशियल ईयर यानी FY24 की दूसरी छमाही में 15 शहरों में होटल्स खोलेगी. इन शहरों में मुंबई, कोलकाता, जैसलमेर, श्रीनगर और कोयंबटूर शामिल हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में दमदार फंडामेंटल वाले स्टॉक्स निवेशकों बंपर रिटर्न देते हैं. टाटा ग्रुप का शेयर हो तो भरोसा और बढ़ ही जाता है. होटल सेक्टर की कंपनी इंडियन होटल्स का शेयर पिछले 5 सालों में करीब 200% का पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ताजा रिपोर्ट जारी किया है. शेयर रेटिंग अपग्रेड कर खरीदारी की कर दी है. साथ ही टारगेट भी बढ़ाया है. बता दें कि कंपनी में 2.11% हिस्सेदारी बाजार की निवेशक रेखा झुनझुनवाला की भी है.
ब्रोकरेज फर्म का स्टॉक पर नजरिया
ब्रोकरेज फर्म UBS ने इंडियन होटल्स के स्टॉक पर रेटिंग अपग्रेड किया है. इसके तहत शेयर पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर टारगेट को 410 रुपए से बढाकर 500 रुपए कर दिया है. रिपोर्ट ने ब्रोकंरेज ने कहा कि कंपनी के लगातार विस्तार से शेयर को फायदा होगा.
टाटा ग्रुप की कंपनी मौजूदा फाइनेंशियल ईयर यानी FY24 की दूसरी छमाही में 15 शहरों में होटल्स खोलेगी. इन शहरों में मुंबई, कोलकाता, जैसलमेर, श्रीनगर और कोयंबटूर शामिल हैं. कंपनी तीनों सेगमेंट में नए होटल्स खोलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक लग्जरी सेगमेंट में बढ़ते सप्लाई से कंपनी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. UBS के मुताबिक मौजूदा वैल्यूएशन सस्टेनेबल है. मैनेजमेंट के ग्रोथ आउटलुक से मार्जिन और बैलेंसशीट में सुधार की उम्मीद है.
भारत में लग्जरी सेगमेंट में कंपनी का हिस्सा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऑपरेशनल इनवेंट्री 51%
पाइपलाइन इनवेंट्री 65%
Taj के 21 नए होटल पाइपलाइन में हैं
पटना, कोलकाता, सवाई माधोपुर जैसे शहरों में खोलेंगे नए लक्ज़री होटल
Q2FY23 में ARR और ऑक्यूपेंसी (YoY)
ARR Occupancy
Taj +8% +4%
Vivanta +11% +3%
Ginger +1% +7%
UBS ने वैल्यूएशन को भी किया अपग्रेड
Particulars FY25/26E
Revenue 8-11%
EBITDA 9%/18%
EV/EBITDA 23x
03:25 PM IST