100% डिविडेंड दे रहे इस होटल स्टॉक में बनेगा अच्छा रिटर्न! Tata Group के शेयर में रेखा झुनझुनवाला ने भी लगाया है पैसा
Tata Group Stocks To Buy: मार्च 2023 तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन होटल्स के स्टॉक पर ब्रोजरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इंडियन होटल्स को अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है.
Tata Group Stocks To Buy: टाटा ग्रुप (Tata Group) के होटल शेयर इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के नतीजे दमदार रहे हैं. कंपनी के स्टॉक में शुक्रवार (28 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में मुनाफा वसूली देखने को मिली. जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के दौरान इंडियन होटल्स के नेट प्रॉफिट में जबरदस्त उछल आया है. मार्च 2023 तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन होटल्स के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इंडियन होटल्स को अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में शामिल किया है. वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने भी इंडियन होटल्स पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. टाटा ग्रुप का यह हॉस्पिटैलिटी शेयर लंबे समय से झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल है.
Indian Hotels: 22% उछल सकता है शेयर
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इंडियन होटल्स के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 415 रुपये रखा है. 27 अप्रैल को शेयर का भाव 340 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 22 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है.
ब्रोकरेज का कहना है कि इंडियन होटल्स का चौथी तिमाही में अर्निंग्स दमदार रही है. रेवेन्यू में 86 फीसदी और नेट प्रॉफिट ग्रोथ करीब 5.3 गुना (YoY) रही है. सालाना आधार पर ऑक्यूपेंसी 163 फीसदी बढ़कर 74.7 फीसदी हो गई, जबकि एवरेज रूम रेट (ARR) 60 फीसदी उछला है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
FY23 में इंडियन होटल्स ने 16 होटल्स खोले हैं और 35 मैनजमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन किए है. कंपनी ने ताज रियाद, ताज ढाका और विवांता ढाका के साथ ग्लोबल मार्केट में विस्तार किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नए और तेजी से उभरते बिजनेस से इंडियन होटल्स को दमदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
जेफरीज न 380 के लक्ष्य के साथ इंडियन होटल्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की चौथी तिमाही चौंकाने वाली रही है. FY23 काफी मजबूत रहा. कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 3.4 गुना बढ़कर 540 करोड़ हो गया है.
इंडियन होटल्स रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल हैं. मार्च 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी में उनकी 2.1 फीसदी (30,016,965 इक्विटी शेयर) है. 27 अप्रैल 2023 को इसकी होल्डिंग वैल्यू 1,019.2 करोड़ रुपये रही.
Indian Hotels: कैसे रहे Q4FY23 नतीजे
इंडियन होटल्स का Q4FY23 में नेट प्रॉफिट 4.4 गुना उछलकर (YoY) 328.3 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के सभी ब्रांड में ग्रोथ रही. ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 गुना बढ़कर 1625.4 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA भी एक साल पहले के 159 करोड़ से बढ़कर 535.5 करोड़ रुपये हो गया.
वहीं, EBITDA मार्जिन 18.23 फीसदी से बढ़कर 32.94 फीसदी (YoY) हो गया. पूरे FY23 में कंपनी ने 1,002.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को घाटा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी पूरे साल का 5810 करोड़ हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष यह 3,056.2 करोड़ रुपये था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:01 PM IST