लॉन्ग टर्म में ये 5 क्वॉलिटी शेयर दिला सकते हैं 38% तक रिटर्न, खरीदारी की सलाह
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Timken India ,Shyam Metalics, Asian Paints, NCC, Jupiter Life Line शामिल हैं. ये शेयर आगे 38 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Top- 5 stocks to buy
Top- 5 stocks to buy
Top 5 Stocks to buy: ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. इसका असर शुक्रवार (21 नंवबर) को घरेलू बाजारों पर देखने को मिल सकता है. इस बीच कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे आ रहे हैं. बेहतर अर्निंग्स और दमदार आउटलुक के दम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Timken India ,Shyam Metalics, Asian Paints, NCC, Jupiter Life Line शामिल हैं. ये शेयर आगे 38 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
शेयर बाजार में मंगलवार (21 नवंबर) को लगातार 2 दिन की बिकवाली के बाद खरीदारी देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. GIFT Nifty करीब 60 अंकों की तेजी के साथ 19800 के पार निकल गया है. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. इससे पहले सोमवार को घरेलू मार्केट में नरमी दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 65,655 पर बंद हुआ था.
Top- 5 Stocks to buy
Timken India
Timken India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,085 रुपये का है. 20 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 2,950 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 38 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Shyam Metalics
Shyam Metalics के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 523 रुपये का है. 20 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 456 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Asian Paints
Asian Paints के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3,650 रुपये का है. 20 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 3,140 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
NCC
NCC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 195 रुपये का है. 20 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 171 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Jupiter Life Line
Jupiter Life Line के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म JM Financia ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,260 रुपये का है. 20 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,001 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:30 AM IST