ये 5 PSU स्टॉक तगड़ी कमाई कराने को तैयार, तुरंत करें शॉपिंग; 63% तक आएगा रिटर्न
Top 5 PSU Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस Antique Stock Broking ने 5 चुनिंदा PSU स्टॉक्स में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 63 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Top 5 PSU Stocks to buy
Top 5 PSU Stocks to buy
Top 5 PSU Stocks to buy: घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. विदेशी बाजारों के सेंटीमेंट का असर घरेलू कारोबार पर देखने को मिल रहा है. बीते कारोबारी सेशन (6 सितंबर) को बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. इस बीच कंपनियों के कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस Antique Stock Broking ने 5 चुनिंदा PSU स्टॉक्स में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से आगे करीब 63 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
ONGC
ONGC के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 226 रुपये का है. 6 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 183 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Oil India
Oil India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 338 रुपये का है. 6 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 281 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
HPCL
HPCL के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 412 रुपये का है. 6 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 253 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 63 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
Indian Oil
Indian Oil के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 126 रुपये का है. 6 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 90 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 40 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
BPCL
BPCL के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 564 रुपये का है. 6 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 351 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 61 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:01 AM IST