Top 10 Stocks: इंट्राडे में बड़े ट्रिगर्स वाले 10 शेयर, यहां मिल सकता है कमाई का मौका
Top 10 Stocks: सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड हाई पर गए. निफ्टी पर सितंबर सीरीज की शुरुआत अच्छी हुई है. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
Top 10 Stocks: शेयर बाजार में शुक्रवार (30 अगस्त) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच बाजार में दमदार शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड हाई पर गए. निफ्टी पर सितंबर सीरीज की शुरुआत अच्छी हुई है. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
1.Balrampur Chini/India Glycols/Praj Industries
सरकार ने शुगरकेन जूस/सिरप से एथेनॉल बनाने पर पाबंदी हटाई
केन जूस/सिरप, बी हैवी, सी हैवी मोलसेस से बनेगा एथेनॉल
एथेनॉल कंपनियां FCI के चावल ऑक्शन में भी ले सकेंगी हिस्सा
2.Vodafone Idea
आज AGR बकाया मामले में कंपनी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
3.MSCI
MSCI ग्लोबल स्टैण्डर्ड इंडेक्स में आज की क्लोजिंग से बदलाव लागु होंगे
4.Lupin
US में Doxorubicin Hydrochloride Liposome इंजेक्शन लांच किया
US में `343 करोड़ ($4.09 करोड़) की अनुमानित सालाना बिक्री
The medicine is meant for the treatment of Ovarian Cancer, Acquired Immune Deficiency Syndrome (AIDS)-related Kaposi’s Sarcoma, and Multiple Myeloma
5.JAI CORP
बोर्ड से `118 crore के शेयर बायबैक को मंजूरी
`400/Sh के भाव पर 29.44 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी
6.Spicejet
150 कर्मचारियों को 3 महीनों के लिए अवैतनिक छुट्टी पर भेजा (Leave Without Pay)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
DGCA ने स्पाइसजेट पर सर्विलांस बढ़ाया
सुचारू, सुरक्षित ऑपरेशन के लिए नाइट चेक और अन्य स्पॉट चेक में बढ़ोतरी
Spicejet इंजीनियरिंग फैसिलिटीज की स्पेशल ऑडिट में कुछ गड़बड़ियां सामने आई
7.ITI
पश्चिम बंगाल इलेक्शन कमिशन से ऑर्डर मिला
500 सेट्स इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सप्लाई के लिए ऑर्डर
8.Prestige Estates + Max Estates
Prestige Estates
कल QIP खुला
फ्लोर प्राइस: 1,755.09 तय (1.8% premium to CMP)
Max Estates
कल QIP खुला
फ्लोर प्राइस- 628.74 तय (7.8% discount to CMP)
9.Bharti Hexacom
Citi ने खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत, लक्ष्य: `1405
10.Welspun living
AUTHUM INVESTMENT & Infra Ltd ने 55.9 लाख शेयर ख़रीदे
COPTHALL MAURITIUS INVESTMENT Ltd ने 1.1 करोड़ शेयर ख़रीदे
SBI LIFE INSURANCE COMPANY LTD ने 97.47 लाख शेयर ख़रीदे
09:37 AM IST