कमजोर बाजार में इन 10 शेयरों पर रखें नजर, बड़े ट्रिगर्स पर दिखा सकते हैं एक्शन
Top 10 Stocks: कमजोर बाजार में भी बड़े ट्रिगर्स के दम पर ये शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. इनमें पहली तिमाही के नतीजों वाले शेयर तो हैं हीं, साथ ही ब्लॉक डील वाले शेयरों पर भी फोकस है.
Top 10 Stocks: खबरों, पहली तिमाही के नतीजों, बिजनेस अपडेट और ब्लॉक डील्स जैसे अपडेट के चलते आज गुरुवार (25 जुलाई) को शेयर बाजार में कई शेयरों की चाल पर नजर रहेगी. कमजोर बाजार में भी बड़े ट्रिगर्स के दम पर ये शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. इनमें पहली तिमाही के नतीजों वाले शेयर तो हैं हीं, साथ ही ब्लॉक डील वाले शेयरों पर भी फोकस है. तो ट्रेडिंग के लिए इन शेयरों पर जरूर रखें नजर, इनमें कमाई का मौका बन सकता है.
1~L&T
~better than estimate numbers
Rev at Rs.55120cr vs 47882cr, +15% (Est Rs.52584cr)
~ EBITDA at Rs.5615cr vs 4869cr, +15.3% (Est Rs.5379cr)
2~SBILife
~in-line with numbers
~PAT Up 36.4% to Rs 520 Cr v/s Rs 381 Cr (Est: 400 Cr)
~Net Premium Earned Up 15.2% to Rs 15105 Cr v/s Rs 13104 Cr (Est: 15070 Cr)
~APE Up 20.1% to Rs 3640 Cr v/s Rs 3030 Cr (Est: 3610 Cr)
~VNB Up 11.4% to Rs 970 v/s Rs 870 Cr (Est: 990 Cr)
3~Axis Bank
~कमज़ोर नतीजों के साथ ज्यादा provision और slippage रहे
~लोन और डिपाजिट ग्रोथ अनुमान से कम
~NII Up 12.4% to Rs 13448.2 cr v/s Rs 11958.8 cr ( est 13257 cr )
~Profit Up 4.1% to Rs 6034.6 cr v/s Rs 5797.1 cr ( Est 6310 cr)
4~IGL
~अनुमान से बेहतर नतीजे
~EBITDA `581.8 cr (515 cr Est)
~Margin 16.5% (14.6% Est)
~Profit 410.4 cr (350 cr est)
5~JSPL
~in-line with estimates
~EBITDA 2840 Vs 2628 +8% Est: 2802
~MARGIN 20.8% Vs 20.88% Est: 21%
6~OFSS
~बढ़िया नतीजे
~आय 6% बढ़कर `1741 करोड़
~तिमाही आधार पर मार्जिन में 4% की बढ़त
~मुनाफा 10% बढ़कर `616.7 करोड़
7~IEX
~in-line with estimate
~अनुमान से कम मार्जिन
~Revenue 123.6cr Vs 104 UP 18.8% (124.9cr Est)
~Margin 80.4% VS 78.4% (86% Est)
~PAT 96.4cr Vs 75.8cr UP 27% (94.8cr (Est)
.Volume growth of 21% (YoY)
8~RBL Bank
RBL BANK में ब्लॉक डील संभव
ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेच सकती है Maple BV
RBL BANK में 4.78 Cr शेयर बेच सकती है Maple BV
9.VST Industries
Seller
DERIVE TRADING & RESORTS PVT LTD (public shareholder) sold 2.62 lakh (1.7%) shares at Rs 4102.57 per share
DAMANI ESTATE AND FINANCE PVT Ltd (public shareholder) sold 90,000 (0.58%) shares at Rs 3983.84 per share
Size Sold: 143.64 Cr
10. Varun Beverages Ltd
नतीजे, डिविडेंड, शेयर विभाजन पर 30 जुलाई को विचार करेगी.
09:14 AM IST