24 जुलाई को इन 10 शेयरों पर रखें नजर, नतीजों, खबरों और ऑर्डर के चलते दिखाएंगे एक्शन
Top 10 Stocks: आज फिर से बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है और इंडेक्स शुरुआती कारोबार में सपाट कारोबार कर रहे थे. इस बीच खबरों, ब्लॉक डील और बिजनेस अपडेट के चलते आज कुछ खास शेयरों में तेजी रहेगी. आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर खास नजर रहेगी.
Top 10 Stocks: शेयर बाजार में कल के आम बजट का असर दिखाई दे रहा है. कल की गिरावट के बाद बाजार रिकवर हुए थे, लेकिन आज फिर से बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है और इंडेक्स शुरुआती कारोबार में सपाट कारोबार कर रहे थे. इस बीच खबरों, ब्लॉक डील और बिजनेस अपडेट के चलते आज कुछ खास शेयरों में तेजी रहेगी. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर खास नजर रहेगी, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं. इनमें Bajaj finance, L&T, HUL, United Spirits, Tata Consumer, Vedanta, Torrent Pharma, South Indian Bank जैसी कंपनियां शामिल हैं.
1.HUL ~ Good Numbers ~ Brokerage Raise Target
Revenues Up 1%, Profit Up 3%
Margins 23.5% v/s 23.2%
Volume growth 4% vs est of 3%
Jefferies on Hindustan Uniliver Ltd (CMP 2766)
Maintain buy, target raised to 3130 from 2950
JP Morgan on Hindustan Uniliver Ltd (CMP 2766)
Maintain overweight, target raised to 2950 from 2560
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.Bajaj Finance ~ Weak Numbers ~ Brokerage Cut targets
NII Up 24.5%, Profit Up 13.8%
GNPA 0.86% v/s 0.85%
NIM 9.67% v/s 9.9% ( Est 9.8 to 9.9%)
Jefferies on Bajaj Finance (CMP 6727)
Maintain buy, target cut to 7780 from 9260
JP Morgan on Bajaj Finance (CMP 6727)
Maintain overweight, target cut to 8000 from 8500
3.United Spirits ~ better than estimate
Revenues Up 8.2%, Profit Up 25.6%
Margins 19.4% v/s 17.7%
4.Torrent Pharma ~ In Line
Domestic biz did well
US disappoints in expected lines
Revenues up 10%, Profit Up 21%
Margins 31.6% v/s 30.5%
5.ICICI Pro ~ Below Estimate
Net premium earned Up 12.1%
Profit Up 8.6%
AUM Up 15.7%
VNB Margin 24% Vs 30% (Est: 26%)
6.Dr Reddy
27 जुलाई को नतीजों के साथ शेयर विभाजन पर बोर्ड बैठक
7.Vedanta
26 जुलाई को दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार
8.South Indian Bank
30 जुलाई को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
QIP/Prefrential issue/GDRs/ ADRs के ज़रिये जुटाने पर विचार करेंगे
9.Tata Consumer Products LTD (LTP: 1256)
राइट्स इश्यू 5-19 अगस्त तक खुला रहेगा
राइट्स इश्यू के तहत 3.66 Cr शेयर जारी करने को मंजूरी
राइट्स इश्यू के तहत ~2998 Cr के शेयर जारी होंगे
राइट्स इश्यू का प्राइस ~818/Sh तय
राइट्स इश्यू के लिए 27 जुलाई का रिकॉर्ड डेट
प्रत्येक 26 पर 1 राइट्स इक्विटी शेयर जारी होंगे
10.Bajel Projects
पावर ग्रिड से `586 करोड़ का आर्डर मिला
अगले 23 महीनों में आर्डर पूरा किया जायेगा
09:36 AM IST