19 जुलाई को बाजार में तगड़ा एक्शन दिखाएंगे ये Top 10 Stocks, जान लीजिए ट्रिगर्स
Top 10 Stocks: आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा, उनकी लिस्ट तैयार है. ट्रेडिंग के लिए इन शेयरों पर जरूर रखें नजर, इनमें कमाई का मौका बन सकता है.
Top 10 Stocks: खबरों, पहली तिमाही के नतीजों, बिजनेस अपडेट और ब्लॉक डील्स जैसे अपडेट के चलते आज शुक्रवार (19 जुलाई) को शेयर बाजार में कई स्टॉक्स में तगड़ा एक्शन दिखने वाला है. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा, उनकी लिस्ट तैयार है. ट्रेडिंग के लिए इन शेयरों पर जरूर रखें नजर, इनमें कमाई का मौका बन सकता है.
1.Infosys
Good Results and Guidance ~ Brokerage raise Target
Revenues Up 3.7%, Profit down 20.1%
Margin 21.1% VS 20.1%
CC revenue growth guidance of 3% to 4% (1-3% est)
EBIT Margin guidance retained at 20-22% (20-22% est)
Jefferies on Infosys (CMP 1758)
Maintain buy, target raised to 2040 from 1630
Bernstein on Infosys (CMP 1758)
Maintain outperform, target raised to 2100 from 1650
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2.L&T Tech ~ Less than Estimate
Revenues Down 3%, Profit Down 8%
Margins 15.6% v/s 16.9%
CC revenue de-growth of 3.1% (qoq) (-0.3% est)
3.Persistent Systems ~ in Line
Revenues Up 5.7%, Profit Down 2.8%
Margins 14% v/s 14.4%
CC revenue growth of 5.6% (qoq) (5.1% est)
4.Dalmia Bharat ~ Better Than Estimate
Revenues Down 0.16%, Profit Up 8.4%
Margin 18.4% vs 16.9% (Est: 15.5%)
5.CEAT
Operationally weak ~ Might impact Tyre stocks
Revenues up 8.8%, Profit Up 6%
Margin 12% VS 13.2%
6.Tanla Platform ~ Good
Revenues Down 0.39%, Profit Up 8.4%
Margins 18.8% v/s 15.9%
7.Rallis India ~ Weak Results
Revenues Flat at Rs 783 cr
Profit down 24%
Margins 12.3% v/s 14.1%
8.Tata Tech ~ Weak Results
Revenues Down 2.4%, Profit Up 3.1%
Margins 15.9% v/s 16.2%
9. Two Important Board meetings
VST Industries
25 जुलाई को बोर्ड की बैठक होगी
बैठक में नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने पर विचार
Spicejet
23 जुलाई को बोर्ड बैठक में QIP के ज़रिये फंड जुटाने पर विचार
10.Vedanta
QIP के लिए 23,000 करोड़ की बोली मिली
8000 करोड़ के QIP के लिए 3x बोली मिली
FIIs & MF से मज़बूत रिस्पांस मिला
09:06 AM IST