29 अगस्त को इन 10 शेयरों में मिलेगा कमाई का मौका, चेक कर लें ट्रिगर्स
निफ्टी पर मंथली एक्सपायरी है, ऐसे में बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. इस बीच खबरों के चलते आज कुछ खास शेयरों में हलचल है. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
Top 10 Stocks: शेयर बाजार में गुरुवार (29 अगस्त) को ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच हल्की गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिला. ओपनिंग के बाद बाजार फ्लैट ही दिखाई दे रहे थे. निफ्टी पर मंथली एक्सपायरी है, ऐसे में बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. इस बीच खबरों के चलते आज कुछ खास शेयरों में हलचल है. आज इंट्राडे में जिन 10 शेयरों पर बड़े ट्रिगर्स आ रहे हैं, उनकी डीटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं.
1.Interglobe Aviation + PB Fintech + Welspun Living
Interglobe Aviation
आज कंपनी में `10300 करोड़ की ब्लॉक डील संभव: रिपोर्ट्स
प्रमोटर और को-फाउंडर Rakesh Gangwal 5.8% हिस्सा बेच सकते हैं
2.25 करोड़ शेयर `4593/शेयर के भाव में बेच सकते हैं (5.5% discount to CMP)
PB Fintech
आज कंपनी में `1610 करोड़ की ब्लॉक डील संभव: रिपोर्ट्स
Tencent Cloud Europe 2.1% हिस्सा बेच सकता हैं
97 लाख शेयर `1660/शेयर के भाव में बेच सकता हैं (4.5% discount to CMP)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Welspun Living
आज कंपनी में `880 करोड़ की ब्लॉक डील संभव: रिपोर्ट्स
प्रमोटर 4.6% स्टके बेच सकते हैं
4.47 करोड़ शेयर `197/शेयर के भाव में हिस्सा बेच सकते हैं ( 5% discount to CMP)
2.Paytm
वित्त मंत्रित्व से कंपनी को सब्सिडियरी Paytm Payments Services में downstream investment को मंज़ूरी मिली
Paytm Payments Services पेमेंट अग्ग्रेगेटर लाइसेंस के लिए दोबारा अर्जी देगी
3.PFC + REC
PFC
UBS ने खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत, लक्ष्य: `670
REC
UBS ने खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत, लक्ष्य: `720
4.Vodafone Idea
Citi की खरीदारी की राय बरकरार, लक्ष्य: `22
5.Vedanta
2 सितंबर को बोर्ड बैठक में FY25 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी
6.Genus Power & Infra + KEC International
Genus Power & Infra
सब्सिडियरी को कुल `4469 करोड़ के 3 आर्डर मिले
55.9 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सप्लाई, इंस्टालेशन के लिए आर्डर मिला
KEC International
ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में कुल `1171 करोड़ के नए आर्डर मिले
UAE सुर सऊदी अरबिया में 780KV के ट्रांसमिशन लाइन के सप्लाई के लिए आर्डर
7.Lemon Tree Hotels
उज्जैन, मध्य प्रदेश में नए होटल के लिए लाइसेंसिंग एग्रीमेंट किया
72 कमरों का होटल होगा
8.Balrampur Chini + India Cements
Balrampur Chini
नवंबर सीरीज से F&O सेगमेंट से बहार होगा
अगस्त, सितम्बर और अक्टूबर के कॉन्ट्रैक्ट पर ट्रेडिंग जारी रहेगी
India Cements
F&O में आखरी दिन, सितंबर सीरीज से बहार होगा
9.Reliance Industries
आज 2 बजे से कंपनी की 47वीं AGM होगी
कंपनी के मीडिया एसेट और Disney के मर्जर को CCI से मंज़ूरी मिली
10. TCNS Clothing
Edelweiss Mutual Fund ने 5.14 लाख शेयर ख़रीदे
Investco Mutual Fund ने 9.14 लाख शेयर ख़रीदे
Religare Invesco Mutual Fund ने 6 लाख शेयर ख़रीदे
09:45 AM IST