बाजार खुलते ही इन 10 शेयरों पर रखें नजर, दिखेगा तगड़ा एक्शन; इंट्राडे में हो जाएगी कमाई!
Market Top-10: शेयर बाजार में आज ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल सकता है. बाजार की कमजोरी में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इनमें से टॉप 10 शेयर ऐसे हैं जो इंट्राडे में तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं.
Market Top-10: शेयर बाजार में आज ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिल सकता है. बाजार की कमजोरी में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इनमें से टॉप 10 शेयर ऐसे हैं जो इंट्राडे में तगड़ा एक्शन दिखा सकते हैं. इन 10 शेयरों में Jio Financial की लिस्टिंग के चलते RIL का शेयर रडार में रहने वाला है, इसके अलावा Titan, KEC Int, Gujarat गैस समेत अन्य शेयर शामिल हैं.
1.Reliance Industries
आज Jio Financials की लिस्टिंग
एक्सचेंज पर अच्छी लिस्टिंग का अनुमान
20 जुलाई को JIO Financial की कीमत 261.8 रुपए थी
2.Titan
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CaratLane में 27.18% अतिरिक्त हिस्सा ₹4621 करोड़ में खरीदेगी
अधिग्रहण के बाद CaratLane में हिस्सा 71.09% से बढ़कर 98.28% होगा
3.KEC Intl
कंपनी को अलग-अलग कारोबार में ₹1007 Cr का ऑर्डर
Civil, T&D और cables कारोबार में मिला ऑर्डर
4.Gujarat Gas
कंपनी ने इंडस्ट्रियल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की
कीमत Rs 38.43/scm से बढ़ाकर 40.83/scm की
5 बार लगातार कीमतों में कटौती के बाद कीमतों में बढ़ोतरी हुई है
5.Tanla Platform
वोडाफोन आइडिया के साथ प्लेटफॉर्म एंड फायरवॉल सिस्टम के लिए करार आगे नहीं बढ़ेगा
नवंबर 2023 के बाद हर तिमाही में आय में 17 Cr और मुनाफे में ₹9 Cr का असर होगा
6.PNB Housing
कंपनी ने ₹784 Cr के NPA को resolve किया
Swiss Challenge Method के तहत लोन को ARC बिक्री के जरिए resolve किया
7.GMR Airport
जुलाई में पैसेंजर ट्रैफिक 30% बढ़कर 98.60 Lk (YoY)
जुलाई में एयरक्राफ्ट मूवमेंट 17% बढ़कर 64,809 (YoY)
8.BF Utilities
VED PRAKASH AGARWAL bought 2.21 lakh shares at 595.64 per share
VED Prakash Agarwal is a Promoter of PRAKASH INDUSTRIES.
9.Repro India
MORGAN STANLEY ASIA (SINGAPORE) PTE bought 1.64 lakh shares at 800 per share
10.HEG & Graphite
Jefferies on HEG (CMP: 1700)
Maintain Buy, Target raised to 2170 from 1460
Jefferies on Graphite India (CMP: 432)
Maintain Buy, Target raised to 515 from 420
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
50
09:03 AM IST