Stock to Buy: टाटा ग्रुप का ये शेयर दिलाएगा 20% का तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज भी बुलिश - चेक करें टारगेट
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक FY22-24 के दौरान कंपनी की अर्निंग CAGR 31 फीसदी रहने की उम्मीद है. ऐसे में निवेशकों को शेयर पर खरीदारी की सलाह है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार को लगातार 7वें दिन मजबूती दर्ज की गई. इस दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स (Nifty and Sensex on Record High) ने नए शिखर को छुआ. तेजी वाले बाजार में अगर आप भी दमदार फंडामेंटल वाले स्टॉक की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan Share Price) पर खरीदारी की राय दी है. यह स्टॉक दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rekha Jhunjhunwala Portfolio) में भी शामिल है. शेयर के रिटर्न की बात करें तो बीते 6 महीने में 20 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दे चुका है.
टाइटन का शेयर छुएगा 3210 रुपए का स्तर
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक FY22-24 के दौरान कंपनी की अर्निंग CAGR 31 फीसदी रहने की उम्मीद है. ऐसे में निवेशकों को शेयर पर खरीदारी की सलाह है. शेयर पर 3210 रुपए का टारगेट दिया है.
3 साल में 600 नए स्टोर्स खोलने की योजना
FY27 तक कंपनी के सेल्स आंकड़े FY22 के आंकड़ों से ढाई गुना बढ़ेगी. यानी सेल्स CAGR करीब 20 फीसदी रहने का अनुमान है. कंपनी ने अगले तीन साल में 600 नए तनिष्क स्टोर्स (Tanishq Stores) खोलने का लक्ष्य रखा है. तनिष्क के कुल स्टोर्स के आंकड़ों की बात करें तो मार्च 2022 तक 389 स्टोर्स थे. टाइटन का ग्रोथ मजबूत है. पिछले तीन साल का PAT CAGR 27 फीसदी और रेवेन्यू CAGR 20 फीसदी रहा है.
मल्टीबैगर शेयर ने दिए झप्पड़ फाड़ रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टाइटन (Multibagger Stock Titan) का शेयर बीते 5 सालों में 230 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. बुधवार को भी शेयर डेढ़ फीसदी की मजबूती के साथ 2657 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है. कंपनी के कुल मार्केट कैप की बात करें तो यह 2.35 लाख करोड़ रुपए है. शेयर ने 52 हफ्तों का हाई 31 अक्टूबर 2022 को बनाया था, जो कि 2790 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ज्वैलरी सेगमेंट की दिग्गज कंपनी
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक ज्वैलरी सेगमेंट की दिग्गज कंपनी की ग्रोथ मजबूत स्थिति में है. ज्वैलरी कारोबार में कंपनी का मार्केट शेयर 10 फीसदी के आसपास है. हालांकि, कंपनी के लिए अनऑर्गनाइज्ड और ऑर्गनाइज्ड प्रतिद्वंदियों से लगातार चुनौती बरकरार है.
10:04 PM IST