Tata Group के इस स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने बांग्लादेश में पेश किया अपना ब्रांड
Tata Group Stock: टाइटन ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार योजनाओं के तहत बांग्लादेश में अपना आभूषण ब्रांड तनिष्क (Tanishq) पेश कर रही है.
Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी (Titan Company) पर बड़ा अपडेट है. टाइटन ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार योजनाओं के तहत बांग्लादेश में अपना आभूषण ब्रांड तनिष्क (Tanishq) पेश कर रही है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, शुक्रवार को टाटा ग्रुप द्वारा प्रबंधित कंपनी तनिष्क ने रिदम ग्रुप (Rhythm Group) के साथ इस संबंध में एक संयुक्त उद्यम समझौता किया.
इसके तहत तनिष्क को बांग्लादेश के बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा. दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान के अनुसार, संयुक्त उद्यम की शुरुआत बांग्लादेश के नारायणगंज में विनिर्माण इकाई के उद्घाटन के साथ होगी.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में इस कंपनी को ओडिशा सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 240% दिया रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
इन देशों में है कंपनी का स्टोर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
घरेलू बाजार के अलावा, टाइटन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तनिष्क (Tanishq) की उपस्थिति का विस्तार कर रही है और संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, कतर, सिंगापुर और ओमान में 17 स्टोर संचालित करती है.
इसका घड़ी कारोबार दक्षेस, एमईएनए (पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका), दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रों में मौजूद है. पिछले कुछ साल में, इसने अपने प्रमुख आभूषण ब्रांड तनिष्क को विदेशों में बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है.
ये भी पढ़ें- 70% रिटर्न के लिए इस स्टॉक पर लगाएं दांव, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, जानें टारगेट
रिदम ग्रुप बांग्लादेश की एक प्रमुख कंपनी है जिसकी स्थापना 1972 में देसी वस्त्र निर्माण के लिए की गई थी और तब से इसने कई क्षेत्रों में विस्तार किया है.
05:28 PM IST