Theme Stocks: 'बजट बूस्टर' से इन 4 क्वालिटी शेयरों में दिखेगा बूम, 1 साल में मिल सकता है 30% तक रिटर्न
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) की इस हफ्ते थीम बजट बूस्टर (Budget Booster) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर UPL, Siemens, Astral और Star Health को शामिल किया है.
SID Ki SIP Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम बजट बूस्टर (Budget Booster) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर UPL, Siemens, Astral और Star Health को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 30 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
'बजट बूस्टर' थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, बजट आने वाला है और इसकी इस समय काफी चर्चा है. बजट में किस चीज को ज्यादा बूस्ट मिलने वाला है, उसपर यह आज की थीम 'बजट बूस्टर' है. ग्लोबल अनिश्चितता और स्लोडाउन के बीच यह बजट आ रहा है. मौजूदा सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट है. अगले साल अंतरिम बजट आएगा.
उनका कहना है कि ग्रोथ, रिवाइवल और सबको बेनेफिट देने वाला यह बजट हो सकता है. अगले साल होने वाले इलेक्शन के चलते कैपेक्स बहुत ज्यादा हो सकता है. रेलवे, नई ट्रेन, डबल डिजिट ग्रोथ इन सभी चीजों पर सरकार की नजर है. सबके लिए घर बनाने की योजना भी है, जिसे 4 साल पहले सरकार लाई थी. ऐसे में इस बजट में बहुत कुछ है.
SID की SIP: 'बजट बूस्टर'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UPL
लक्ष्य ₹940
रिटर्न (1 साल) 30%
एलोकेशन 30%
Siemens
लक्ष्य ₹3238
रिटर्न (1 साल) 13%
एलोकेशन 30%
Astral
लक्ष्य ₹2488
रिटर्न (1 साल) 19%
एलोकेशन 20%
Star Health
लक्ष्य ₹723
रिटर्न (1 साल) 22%
एलोकेशन 20%
🔰#SIDKiSIP
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 11, 2023
SID की SIP: 'BUDGET BOOSTER' क्यों चुनी थीम?
किस शेयर में कितना पैसा लगाएं?💸
दमदार थीम वाले शेयरों में करें निवेश
सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर जानने के लिए देखिए ये वीडियो...
📺👉https://t.co/dcJvwYyxCT@AnilSinghvi_ @s_sedani05 #StocksToBuy pic.twitter.com/L1IPUTM111
11:45 AM IST