टेक्निकल आधार पर इन 2 Stocks में तेजी का ट्रेंड, बाजार खुलने पर रखें नजर और जानें टारगेट
Technical Stocks to BUY: टेक्निकल आधार पर तेजी के ट्रेंड वाले दो स्टॉक्स में ब्रोकरेज ने खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: एग्जिट पोल्स में लगातार तीसरी बार बीजेपी सत्ता में लौट रही है. GST कलेक्शन और जीडीपी ग्रोथ का डेटा भी मजबूत है. शुक्रवार को पांच दिनों से जारी गिरावट पर विराम भी लगा था. ऐसे में सोमवार को बाजार में जबरदस्त एक्शन देखा जा सकता है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर GAIL इंडिया और United Breweries को पोजिशनल निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
ये भी पढ़ें: 3 जून की सुबह-सुबह लगेगा दूध पीने वालों को तगड़ा झटका, Amul ने 2 रुपए/लीटर बढ़ाई कीमतें, चेक करें रेट लिस्ट
GAIL Share Price Target
गेल इंडिया का शेयर इस हफ्ते 204 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 214 रुपए का है जो इसने 18 अप्रैल को बनाया था. निर्मल बंग ने कहा कि यह स्टॉक इंपोर्टेंट मूविंग ऐवरेज के ऊपर बना हुआ है. टेक्निकल स्ट्रक्चर अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. वॉल्यूम से प्राइस को सपोर्ट मिल रहा है. इस रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 192 के रेंज में ADD करें. उसके नीचे आने पर 184 का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है और 238 रुपए का टारगेट दिया गया है.
United Breweries Share Price Target
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ब्रोकरेज की दूसरी पसंद United Breweries है. यह शेयर 1860 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स हाई 2106 रुपए का है जो इसने 25 अप्रैल को बनाया था. डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंड में रिवर्सल का सिग्नल मिला है. इस रेंज में खरीदना है. गिरावट आने पर 1830 रुपए के रेंज में ADD करना है. 2100 रुपए का टारगेट दिया गया है जबकि 1770 रुपए का स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस रखना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:35 PM IST