Power PSU Stock 2-3 दिन में कराएगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक
Power PSU Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने NTPC के शेयर को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Grasim में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Motilal Oswal Technical Pick
Motilal Oswal Technical Pick
Power PSU Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार (28 जून) को मजबूत शुरुआत हुई. बाजार हरे निशान में है. बाजार में तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने पावर जेनरेशन महारत्न कंपनी NTPC को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने NTPC में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
घरेलू बाजार में शुक्रवार (28 जून) को हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. आज 28 जून से जुलाई सीरीज की शुरुआत हो रही है. सेंसेक्स-निफ्टी ने आज भी रिकॉर्ड तेजी पर ओपनिंग की है. सेंसेक्स 214 अंक चढ़कर 79,457 पर खुला और 79,546 के हाई पर गया. निफ्टी 41 अंक चढ़कर 24,085 पर खुला और 24,124 के रिकॉर्ड हाई पर गया. टेलीकॉम शेयरों में बढ़िया तेजी आई. Reliance टॉप गेनर था और Indus Tower भी बढ़िया तेजी पर था.
NTPC: 2-3 दिन में अच्छा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने NTPC को 2-3 दिन के नजरिए से टेक्निकल पिक बनाया है. इसके लिए टारगेट 400 रुपये रखा है. 27 जून 2024 को शेयर 377 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 6-7 फीसदी उछल सकता है.
NTPC: 3 महीने में 12% उछला शेयर
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
तेजी वाले बाजार में NTPC में शुक्रवार को हल्की तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. बाजार खुलते ही शेयर करीब आधा फीसदी उछल गया. बीते एक साल में शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर करीब 100 फीसदी उछला है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 20 फीसदी, 3 महीने में 12 फीसदी और इस साल अबतक 22 फीसदी रहा. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 395 और लो 184.75 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.66 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:31 AM IST