TCS Share Buyback: टाटा ग्रुप की कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू होगा शेयर बायबैक
TCS Share Buyback: बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का शेयर बायबैक 1 दिसंबर से शुरू होगा. इसके लिए बोर्ड ने 4150 रुपए प्रति शेयर प्राइस फिक्स किया है. जबकि मंगलवार को BSE पर शेयर 3477.95 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
TCS Share Buyback: टाटा ग्रुप की कंपनी और देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS ने शेयर बायबैक पर बड़ा अपडेट जारी किया है. कंपनी ने शेयर बायबैक की तारीख फिक्स कर दी है. बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का शेयर बायबैक 1 दिसंबर से शुरू होगा. इसके लिए बोर्ड ने 4150 रुपए प्रति शेयर प्राइस फिक्स किया है. जबकि मंगलवार को BSE पर शेयर 3477.95 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
TCS: शेयर बायबैक पर बड़ा अपडेट
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि शेयर बायबैक 1 दिसंबर से शुरू होगा. यह 7 दिसंबर को बंद हो जाएगा. बता दें कि कंपनी 17000 करोड़ रुपए का शेयर बायबैक करेगा. इसके लिए 25 नवंबर, 2023 रिकॉर्ड डेट था. टाटा ग्रुप की कंपनी 4.09 करोड़ शेयरों का बायबैक करेगी. TCS कुल 1.12 फीसदी इक्विटी का बायबैक कर रही है. बायबैक के लिए टेंडर रूट को अपनाया जाएगा.
TCS: 5 साल में शेयर बायबैक
बायबैक का ऐलान बायबैक साइज (₹Cr) % of Equity
11 Oct 2023 17000 1.12%
7 Jan 2022 18000 1.08%
5 Oct 2020 16000 1.42%
12 June 2018 16000 1.99%
16 Feb 2017 16000 2.85%
TCS: 5 साल में शेयर बायबैक
TRENDING NOW
बायबैक का ऐलान बायबैक प्राइस (₹) बायबैक प्रीमियम
11 Oct 2023 4150 20%
7th Jan 2022 4500 16.8%
5 Oct 2020 3000 18.9%
12 June 2018 2100 20.3%
16 Feb 2017 2850 18.8%
03:31 PM IST