Tata Group के इस स्टॉक में बिकवाली की राय, मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दिए टारगेट और स्टॉपलॉस
मार्केट गुरु ने कहा कि टाटा स्टील Fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर 126 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने एक बड़ा रेलवे प्रोजेक्ट रद्द किया है, जोकि 36 अरब पाउंड का था.
Tata Group Stock to Sell: शेयर बाजार में 2 दिन बाद जोरदार तेजी है. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयरों में बिकवाली की राय है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार में टाटा ग्रुप का शेयर का पिक किया है. उन्होंने बिकवाली के लिए टाटा स्टील का शेयर चुना है. साथ ही ट्रिगर्स, टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
UK सरकार ने रद्द किया प्रोजेक्ट
मार्केट गुरु ने कहा कि टाटा स्टील Fut में बिकवाली की राय दी है. शेयर 126 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने एक बड़ा रेलवे प्रोजेक्ट रद्द किया है, जोकि 36 अरब पाउंड का था. इस प्रोजेक्ट के लिए स्टील सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट टाटा स्टील के पास था.
✨Tata Steel Fut में अनिल सिंघवी ने क्यों दी बिकवाली की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 5, 2023
जानिए क्या है ट्रिगर्स, टारगेट्स और स्टॉपलॉस?#AajKe2000 में @AnilSinghvi_ के साथ बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी#StockMarket #trading #StocksToTrade pic.twitter.com/9hwp5FbY7c
टूटेगा टाटा ग्रुप का शेयर
अनिल सिंघवी ने कहा कि टाटा स्टील के लिए यह बड़ा बिजनेस लॉस है. ऐसे में शेयर को 128 रुपए के स्टॉपलॉस से बेचें. शेयर के लिए 123, 120 और 117 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया है. बता दें कि शेयर 52-वीक हाई 134.85 रुपए का लेवल है, जो शेयर ने मिड सितंबर में बनाया था.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:32 PM IST